राजस्थान: अलवर में बाप ने की 9 साल की बेटी से दरिंदगी, फिर प्राइवेट पार्ट में लगवा दिए टांके
राजस्थान के अलवर जिले में 9 साल की मासूम से दरिंदगी का मामला सामने आया है। आरोप बच्ची के पिता पर लगा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
राजस्थाना के अलवर के बहरोड थाना क्षेत्र के एक गांव से 9 साल की मासूम बच्ची के दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का आरोप बच्ची के पिता पर लगा है। बताया जाता है कि आरोपी पिता ने 5 दिन पहले नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया। इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट में जख्म होने पर उसे निजी अस्पताल में ले जाकर टांके लगवाए और घर ले आया। 5 दिन तक मामले को दबाए रखा। इस घटना का जानकारी आरोपी की पत्नी यानी पीड़ित बच्ची की मां को भी थी। लेकिन वो चुप्पी साधे रहीं। किसी तरह ग्रामीणों को मामले की जानकारी हुई तो अलवर चाइल्ड लाइन टोल नंबर 1080 पर मामले की शिकायत की। इसके बाद चाइल्ड लाइन अलवर के संयोजक की ओर से बहरोड़ थाने में मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की देर रात पुलिस थाना बहरोड में समन्वयक चाइल्ड लाइन के संयोजक अलवर के मुकेश कुमार पुत्र पूर्णराम गुर्जर ने मामला दर्ज करवाया है। इसमें बताया गया है कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे 198 पर सूचना मिली की बहरोड़ के एक गांव में एक नाबालिग लड़की, जिसकी उम्र करीब 9 वर्ष है, उसृके साथ उसके पिता ने 5 दिन पहले गलत काम किया था। बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर चोट आई थी। बच्ची के प्राइवेट पार्ट में जख्म हो गए। ऐसे में आरोपी पिता ने गांव में निजी डॉक्टर से बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर टांके लगवा दिए थे।
नाबालिग बच्ची कक्षा 4 की छात्रा
मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर चाइल्ड लाइन टीम और पुलिस थाना टीम गांव में पहुंची। वहां से नाबालिग लड़की को अपने कब्जे में लिया और थाने ले आई। यहां पीड़ित बच्ची से पूछताछ की गई तो उसने मामले की जानकारी दे दी। नाबालिग बच्ची कक्षा 4 की छात्रा है। घर में उसकी मां और दो छोटे भाई हैं। आरोपी पिता मजदूरी का कार्य करता है।
नाबालिग का करवाया मेडिकल, आरोपी पिता फरार
संयोजक मुकेश की शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत और 376 आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच भैरव डीएसपी आनंदराव को सौंप दी है। इस मामले पर बहरोड थाना अधिकारी वीरेंद्र पाल विश्नोई ने बताया कि चाइल्ड लाइन अलवर की टीम की ओर से मामला दर्ज कराया है। इसके आधार पर पीड़ित नाबालिग का मेडिकल करवाया गया है। आरोपी पिता फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।