राजस्थान: शिक्षक दिवस पर सामने आई शिक्षकों की हैवानियत, दौड़ नहीं लगा पाया तो नाबालिग छात्र की बेरहमी से की पिटाई
राजस्थान के नागौर जिले में दो शिक्षकों की ओर से एक स्टूडेंट की बेरहमी से पिटाई की गई। इसके बाद छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
राजस्थान के नागौर जिले में शिक्षक पेशे को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जिले के रियांबड़ी में स्थित एक कोचिंग और डिफेंसी एकेडमी में छात्र के साथ अमानवीय मारपीट का मामला सामने आया है। डिफेंस एकेडमी में छात्र की बुरी तरह पिटाई की। मामले में पादूकलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही बाल कल्याण समिति ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यहां 17 वर्षीय छात्र हर्ष के साथ के दो शिक्षकों ने बेरहमी से पिटाई की। यहां एकेडमी के 2 अध्यापकों ने पाइप और नीम की गीली लकड़ी से छात्र हर्ष की जोरदार पिटाई की।
घटना के बाद छात्र को ग्रामीणों ने राजकीय अस्पताल रियांबड़ी पहुंचाया। यहां इसके बाद डॉक्टर ने घायल छात्र का इलाज शुरू कर दिया। इधर घटना के बाद घायल छात्र के परिजनों ने नव्या क्लासेज के शिक्षकों के खिलाफ पादूकलां थाने में मामला दर्ज कराया है।
दौड़ नहीं पाया तो हैवान बने शिक्षक
घायल छात्र हर्ष ने जानकारी देते हुए बताया की रात्रि में शिक्षक मनोज ने मुझे कहा कि सुबह 5 बजे रियांबड़ी से आलनियावास की दौड़ लगानी है। इसके बाद सुबह 5 बजे मैंने दौड़ लगानी शुरू की। बताया गया है कि थोड़ी ही दूर तक दौड़ने के बाद में वह गिर गया। इस पर शिक्षक ने उसे पीटना शुरू कर दिया। पहले तो पाईप से पिटाई की फिर नीम की गीली लकड़ी से जोरदार पिटाई की। लात घूसों से चलाए, इसके बाद दूसरे शिक्षक ने छात्र को पीटा, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया।
बाल कल्याण समिति ने माना मामले को गंभीर
मामला ध्यान में आने पर नागौर की बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज सोनी ने भी इस पर संज्ञान लिया है। बाल कल्याण समिति ने इस मामले की विस्तृत जांच कर जांच अधिकारी से तत्थयात्मक रिपोर्ट तलब की है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।