Breaking News

Saturday, September 21, 2024
Home / देश / विदेश /

  • 0
  • 176

राम मंदिर: आंदोलन के बड़े चेहरे विनय कटियार को अब तक न्योता नहीं

विनय कटियार के करीबी सूत्रों के अनुसार, हिंदुत्व के इस बड़े चेहरे से अभी तक आधिकारिक तौर पर राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसी ने संपर्क नहीं किया है। विनय कटियार राम मंदिर आंदोलन का बड़ा चेहरा रहे हैं। वे बजरंग दल के संस्थापक के तौर पर भी जाने जाते हैं।

राम मंदिर: आंदोलन के बड़े चेहरे विनय कटियार को अब तक न्योता नहीं

अयोध्या में भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर के उद्घाटन समारोह (22 जनवरी) में विशेष अतिथियों को बुलाए जाने का क्रम जारी है। उद्घाटन समारोह में देश-समाज के हर वर्ग, हर धर्म, हर संप्रदाय के प्रतिनिधि लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। लेकिन राम मंदिर आंदोलन के बड़े चेहरे विनय कटियार से इस कार्यक्रम के लिए अब तक कोई संपर्क नहीं किया गया है। यह स्थिति तब है, जब कि वे अयोध्या में ही रहते हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का मुख्यालय भी यहीं पर है और यहीं से उद्घाटन कार्यक्रम की सभी तैयारियां की जा रही हैं। इसके बाद भी ट्रस्ट के किसी सदस्य ने उनसे अब तक औपचारिक तौर पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संपर्क नहीं किया है। अपने ही बड़े चेहरे से किसी का संपर्क न करना कई लोगों को चौंका रहा है। हालांकि, इस कार्यक्रम के लिए राम मंदिर आंदोलन की बड़ी चेहरा रहीं उमा भारती को आमंत्रित कर दिया गया है और वे 18 जनवरी को प्रातः अयोध्या पहुंच रही हैं।

विनय कटियार के करीबी सूत्रों के अनुसार, हिंदुत्व के इस बड़े चेहरे से अभी तक आधिकारिक तौर पर राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसी ने संपर्क नहीं किया है। विनय कटियार राम मंदिर आंदोलन का बड़ा चेहरा रहे हैं। वे बजरंग दल के संस्थापक के तौर पर भी जाने जाते हैं, जिसके नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद कई बड़े आंदोलन चलाती रहती है। लेकिन अभी तक उनसे राम मंदिर उद्घाटन समारोह के लिए किसी ने संपर्क नहीं किया है।   

समस्त विश्व को आमंत्रण- विहिप
क्या विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने अब तक विनय कटियार को राम मंदिर उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया है? अमर उजाला के इस प्रश्न पर विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि कार्यक्रम के लिए अतिथियों को आमंत्रित किए जाने की प्रक्रिया जारी है। अभी भी इस कार्यक्रम के लिए कई लोगों को लगातार आमंत्रित किया जा रहा है। यह प्रक्रिया दिसंबर माह तक चलती रहेगी। ऐसे में अभी यह नहीं कहना चाहिए कि किसी को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित नहीं किया गया।

विनोद बंसल ने कहा कि यह संपूर्ण सृष्टि के स्वामी भगवान राम के मंदिर के लोकार्पण का कार्यक्रम है। इसके लिए किसी को आमंत्रित किए जाने की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए। इस कार्यक्रम के लिए 22 जनवरी को देश के हर व्यक्ति को अपने नजदीकी मंदिर में पहुंचकर उसे ही अयोध्या का मंदिर मानकर 11 बजे से दो बजे के बीच उद्घाटन पूजा में शामिल होने के लिए अनुरोध किया गया है। यह आमंत्रण देश के हर वर्ग, हर धर्म, हर संप्रदाय, हर जीव से किया गया है।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में इस तरह की पूजा के लिए बिना आमंत्रण के भी पूजा में शामिल होने को सौभाग्य माना जाता है। इसलिए किसी को आमंत्रण की प्रतीक्षा के बिना ही अपने नजदीकी मंदिर को अयोध्या मानकर वर्चुअल तरीके से उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए।      

आडवाणी-जोशी पर भी उठा था विवाद
इसके पूर्व लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के उद्घाटन समारोह में न बुलाने की खबरों से हंगामा मच गया था। इसके बाद विहिप ने फोटो जारी कर बताया था कि उसने अपने इन दोनों दिग्गज नेताओं से उद्घाटन समारोह में आने के लिए अनुरोध किया है। इसी प्रकार विपक्ष के नेताओं सोनिया गांधी और अन्य से भी उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...