Breaking News

Monday, September 23, 2024
Home / राजनीति /

  • 0
  • 93

'असुरों के विनाश के लिए नैमिषारण्य से शुरुआत, BJP के लोग असुर से कम नहीं', रामगोपाल ने दिया बड़ा बयान

समाजवादी पार्टी ने परिवार की एकता के मॉडल को पार्टी में स्थापित करने की नीति पर काम शुरू कर दिया है। पार्टी के नेताओं के निशाने पर अब सीधे-सीधे भाजपा आ गई है। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव का बड़ा बयान सामने आया है।

'असुरों के विनाश के लिए नैमिषारण्य से शुरुआत, BJP के लोग असुर से कम नहीं', रामगोपाल ने दिया बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी एक बार फिर अपनी ताकत को बढ़ाने की मुहिम में जुट गई है। इसके लिए जिला स्तर पर कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की कोशिश हो रही है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रामगोपाल यादव और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव लगातार बड़े संदेश देते दिख रहे हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी प्रदेश में प्रबल प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी पर लगातार बड़े हमले कर रही है। इसके जरिए कार्यकर्ताओं को संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि पार्टी भाजपा के मुकाबले में पूरी तरह से खड़ी है। इस क्रम में रामगोपाल यादव का बड़ा बयान सामने आया है। सीतापुर के नैमिषारण्य में सपा कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन को लेकर रामगोपाल यादव का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि असुरों का विनाश करने के लिए नैमिषारण्य से कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। इसमें उन्होंने जोड़ा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग क्या किसी असुर से कम है? उन्होंने संदेश दिया है कि लोकसभा चुनाव 2014 में समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी को इसी रणनीति के तहत हराएगी।

रामगोपाल यादव ने क्या कहा?
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि असुरों के विनाश के लिए नैमिषारण्य से कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं। बीजेपी के लोग किसी असुर से कम नहीं हैं। उनके बयान पर राजनीति गरमाने लगी है। अमूमन संसद में प्रो. रामगोपाल यादव भाजपा के खिलाफ इस स्तर पर मुखर नहीं होते हैं। हालांकि, अब रण 2024 का सजने लगा है। ऐसे में समाजवादी पार्टी यूपी में खुद को भाजपा के सामने खड़ा करने की फिराक में है। यूपी चुनाव 2022 की तर्ज पर माहौल बनाया जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि भाजपा के सामने किसी अन्य दल को विपक्षी पार्टी के रूप में स्थापित नहीं होने दिया जाए। इसके लिए सपा मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव के मॉडल को लेकर तमाम जिलों के कार्यकर्ताओं के बीच जा रही है। परिवार की एकता भी चर्चा हो रही है।

हर वर्ग के वोटरों को जोड़ने का संदेश
समाजवादी पार्टी के 6 जून को लखीमपुर खीरी में हुए प्रशिक्षण शिविर में पार्टी की गुटबाजी साफ दिखी थी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए रणनीति पर काम शुरू किया। उन्होंने मंच से गुटबाजी समाप्त कर एकजुट होने का संदेश दिया। वहीं, शिवपाल ने कहा कि अगर समाजवादी एकजुट हो जाएं तो फिर उनके मुकाबले में कोई भी खड़ा नहीं हो सकता है। सपा अध्यक्ष ने जिला स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलनों में भाषण के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के विभिन्न गुटों के साथ बैठक भी शुरू की है। वे कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि जैसे सैफई परिवार एक हुआ है। प्रो. रामगोपाल, शिवपाल और खुद अखिलेश एक मंच पर साथ आए हैं, उसी प्रकार कार्यकर्ता भी तमाम विवादों को भूलकर 2024 के लिए एकजुट हो जाएं।

तपोभूमि नैमिषारण्य में शुरू हुआ है चिंतन शिविर
समावजादी पार्टी का दूसरा प्रशिक्षण सह चिंतन शिविर शुक्रवार से सीतापुर जिले में स्थित तपोभूमि नैमिषारण्य में शुरू हुआ है। इस शिविर में सामाजिक न्याय, जातीय जनगणना की मांग को बढ़ाने, 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति पर विचार कर बूथ, सेक्टर से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के एजेंडे पर चर्चा शुरू हुई है। सत्र की शुरुआत करते हुए राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने भाजपा पर कड़ा निशाना साधा। इसको लेकर अब राजनीतिक पारा हाई हो गया है। राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के साथ रामअचल राजभर, लालजी वर्मा, स्वामी प्रसाद मौर्य, राजीव निगम, जूही सिंह और इंद्रजीत सरोज का भी संबोधन चल रहा है।

शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, मौलाना इरफान कादरी और उदय प्रताप सिंह के संबोधन के साथ शिविर का समापन होगा। सीतापुर की 9 विधानसभाओं सीटों में 8 भाजपा के पास हैं। इस जिले में सीतापुर, मिश्रिख, धौरहरा और मोहनलालगंज सहित जुड़ने वाली चार लोकसभा सीटों पर भी भाजपा काबिल है। ऐसे में नैमिषारण्य की चर्चा कर रामगोपाल सॉफ्ट हिंदुत्व के मुद्दे को साधते दिख रहे हैं।

क्यों प्रसिद्ध है नैमिषारण्य?
प्राचीन मान्यताओं के अनुसार, नैमिषारण्य में ऋषि दधीचि ने लोक कल्याण के लिए अपने विरोधी देवराज इन्द्र को अपनी अस्थियां दान की थीं। साथ ही ये भी कहा जाता है कि नैमिषारण्य का नाम नैमिष नामक वन के कारण रखा गया। दरअसल, महाभारत युद्ध के बाद साधु-संत कलियुग की शुरुआत को लेकर चिंतित थे। उन्होंने ब्रह्मा जी से किसी ऐसे स्थान के बारे में बताने के लिए कहा, जो कलियुग के प्रभाव से अछूता रहे। बह्माजी ने एक पवित्र चक्र निकाला और उसे पृथ्वी की तरफ घुमाते हुए बोले कि जहां भी ये चक्र रुकेगा, वह कलियुग के प्रभाव से अछूता रहेगा। ब्रह्मा जी का चक्र नैमिष वन में आकर रुका। इस कारण, साधु-संतों ने यहां अपनी तपोभूमि बना ली। एक अन्य कथा के अनुसार, भगवान श्रीराम ने इसी स्थान पर अश्वमेध यज्ञ किया था। यहीं पर माता सीता महर्षि वाल्मीकि के आश्रम में रहती थीं। पहली बार भगवान राम को अपने पुत्रों लव और कुश से यहीं मुलाकात हुई थी।

एक अन्य कथा के अनुसार, महाभारत काल में युद्धिष्ठिर और अर्जुन भी इसी स्थान पर आए थे। नारदानन्द सरस्वती आश्रम-देवपुरी मंदिर, रामानुज कोट, चक्रतीर्थी, भेतेश्वरनाथ मंदिर, शेष मंदिर, क्षेमकाया, मंदिर, हनुमान गढ़़ी, शिवाला-भैरव जी मंदिर, व्यास गद्दी, हवन कुंड, ललिता देवी का मंदिर, पंचप्रयाग, पंच पांडव मंदिर, पंचपुराण मंदिर, मां आनंदमयी आश्रम, अहोबिल मंठ और परमहंस गौड़ीय मठ आदि यहां पर स्थित हैं। महापुराण की रचना वाली स्थली नैमिषारण्य जाए बिना चार धाम की यात्रा को अधूरा माना जाता है। अब इस प्रो. रामगोपाल यादव के बयान के बाद इस स्थान की चर्चा गर्म हो गई है।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...