गोरखपुर में दिनदहाड़े दीवानी कचहरी के गेट पर बदमाशों ने दुष्कर्म आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी। वहां मौजूद लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि एक मौके से भागने में सफल हो गया।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां दीवानी कचहरी गेट के बाहर शुक्रवार की दोपहर एक दुष्कर्म के आरोपी युवक को गोली मार दी गई। मृतक युवक की पहचान दिलशाद हुसैन मुजफ्फरपुर, बिहार के सकरा थाना क्षेत्र में विधिपुर के रुप में हुई है। वह बड़हलगंज कोतवाली में दर्ज पॉक्सो एक्ट के एक मामले में अभियुक्त था। कचहरी गेट पर हुई इस दुस्साहसिक घटना से अधिवक्ता आक्रोशित हो गए। पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लिया। वहां मौजूद लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि एक मौके से भागने में सफल हो गया।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र स्थित बिभीपुरा निवासी ताहिर हुसैन का बेटा दिलशाद हुसैन बड़हलगंज कोतवाली में दर्ज बलात्कार व पॉक्सो एक्ट के एक मामले में अभियुक्त था। उसकी एडीजे कोर्ट में आज तारीख थी। तारीख के सिलसिले में ही वह अपने अधिवक्ता शंकर शरण शुक्ला से मिलने आया था। करीब डेढ़ बजे दीवानी कचहरी गेट पर पहुंचने के बाद उसने अपने अधिवक्ता को मिलने के लिए कचहरी गेट के बाहर बुलाया था कि इसी बीच दीवानी कचहरी के मेन गेट पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली चलते ही वहां भगदड़ मच गई। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि बगल में स्थित चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी भी भाग खड़े हुए। दिलशाद की मौके पर ही मौत हो गई।
बदमाश दो की संख्या में बताए जा रहे हैं। एक को लोगों ने पकड़ लिया जबकि एक भागने में सफल रहा। पकड़ा गया युवक पीड़ित लड़की का पिता बताया जा रहा है। मौके से पिस्टल भी बरामद हुआ है। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दिलशाद हुसैन दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में आरोपी था और इस समय जमानत पर बाहर चल रहा है। उसका मुकदमा गवाही की प्रक्रिया में चल रहा है। कोरोना की वजह से कचहरी परिसर में वादकारियों और गवाहों के प्रवेश पर रोक लगी हुई है। पुलिस के मुताबिक दुष्कर्म पीड़िता के पिता को हत्या करने के आरोप में पकड़ा गया है। कैंट थाने में उससे पूछताछ की जा रही है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...