बाराबंकी: रजबहा पटरी की सफाई में धांधली, होगी 3.50 लाख की रिकवरी
मसौली की ग्राम पंचायत रसौली में प्रतापगंज रजबहा की पटरियों की सफाई कराए बिना ही 3.50 लाख रुपये हड़प लिए गए थे। ग्रामीणों की शिकायत पर मनरेगा लोकपाल ने जांच की तो मामला सही पाया गया। अब अपर आयुक्त मनरेगा व डीएम को रकम की रिकवरी कराने व दोषियों पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।
रसौली निवासी सुखनंदन ने जुलाई में शिकायत की थी कि प्रतापगंज रजबहा की पटरियों की सफाई मनरेगा से कराने की अनुमति बीती जनवरी में ली गई थी। इसके बाद रजबहा के किमी. शून्य से किमी. 2.15 तक दायीं पटरी पर और रजबहा की बाईं पटरी शून्य किमी. से एक किमी. तक जंगल सफाई और पटाई का कार्य कागजों पर दर्शा दिया गया। आरोप था कि प्रधान जियाउल हक ने अधिकारियों की मिलीभगत से बिना काम कराए रकम निकाल ली है।
शिकायत के बाद लोकपाल मनरेगा लक्ष्मी श्रीवास्तव ने 20 जुलाई को मौके पर जाकर जांच की, जहां दायीं पटरी पर लगभग 400 मीटर पर कार्य होना पाया गया, जिसके सापेक्ष 1,81,250 रुपये का भुगतान हुआ। बायीं पटरी पर काम नहीं मिला, फिर भी 3,50,980 रुपये का भुगतान कर दिया गया था। इस प्रकरण में दो सितंबर को मनरेगा लोकपाल की जांच के बाद प्रधान व शिकायतकर्ता पक्ष के मध्य विवाद भी हुआ था, जिसके संबंध में सफदरगंज थाने में मुकदमा ब्रजेश कुमार की ओर से दर्ज कराया गया था।
लोकपाल मनरेगा ने सरकारी धन की रिकवरी के साथ ही अनापत्ति प्रमाणपत्र अमान्य हो जाने के बाद भी कार्य कराए जाने के मामले में दोषियों पर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा है। लोकपाल मनरेगा लक्ष्मी श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर की गई जांच में रसौली में रजबहा की दोनों पटरियों पर सफाई के नाम पर धांधली उजागर हुई है।