ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न के पास वह कला थी कि वो किसी भी बल्लेबाज का विकेट चटका सकें, लेकिन क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से शेन वॉर्न भी डरते थे।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका पूरा जीवन ही कहानियों से भरा हुआ है। उन्होंने अपने जीवन में वो सब हासिल किया, जिसकी एक क्रिकेटर को आवश्यकता होती है। उनके पास वह कला थी कि वो किसी भी बल्लेबाज का विकेट चटका सकें, लेकिन क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से शेन वॉर्न भी डरते थे।
एक बार सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न के बीच मैदान के अंदर बहुत हीं रोमांचक थी। साल 1998 के कोका कोला कप के आखिरी दो मुकाबलों में तेंदुलकर ने शेन वॉर्न की गेंदों को जमकर धुनाई की थी। उन्होंने मैदान के चारों तरफ स्ट्रोक लगाए थे। सचिन की ये तूफानी पारी देख हर कोई हैरान हो गया था। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने 24 अप्रैल को फाइनल में भी 134 रनों की पारी खेली थी। सचिन की इन पारियों के बाद शेन वॉर्न ने इस बात का खुलासा किया था कि सचिन तेंदुलकर उनके सपनों में आ कर उनके गेंदों पर छक्का मारकर डराया करते थे।
शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में बिना एक भी सतक लगाए 3154 रन भी बनाए, जो की बिना शतक के सबसे ज्यादा रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में 12 फिफ्टी बनाई, लेकिन उनका उच्चतम स्कोर 99 रन पर ही रह गया, जो उन्होंने 2001 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट में बनाया था। इसके अलावा भी वार्न एक बार और शतक के करीब पहुंचकर चूक गए थे। वनडे में भी उन्होंने 1018 रन बनाए। वे दुनिया के उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में शामिल हैं, जिनके नाम पर टेस्ट और वनडे, दोनों में बल्ले से 1000+ रन और गेंद से 200+ विकेट दर्ज हैं।
शेन वार्न ने अपने करियर के दौरान 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिए थे, जबकि 194 एकदिवसीय मैचों में 293 विकेट चटकाए थे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिहाज से श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे नंबर के गेंदबाज वार्न ने उनसे पहले 700 विकेट पूरे किए थे। वे गेंदबाजी के इस ऊंचे शिखर को छूने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे।
शेन वॉर्न ने अपने पूरे करियर में कई शानदार गेंदें फेंकी है, लेकिन उनकी एक गेंद ऐसी थी, जिसे आज तक और कोई भी दूसरा बॉलर नहीं फेंक सका है। वॉर्न ने अपने करियर में इस गेंद से कई दिग्गजों के विकेट चटकाए थे। 1993 में एशेज सीरीज में शेन वॉर्न ने इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज माइक गैटिंग को एक ऐसी गेंद फेंकी, जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान हर गई। ये गेंद बहुत ही ज्यादा टर्न हुयी थी और माइक का विकेट ले उड़ी थी, जिसके बाद से इस गेंद को बॉल आफ द सेंचुरी कहा गया है।
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...