सलमान खान जन्मदिन के दिन उन्हें दुनिया भर के बहुत सारे लोगों ने शुभकामनाएं और तोहफे भेजे इस खास मौके पर सलमान के पनवेल वाले फॉर्म हाउस पर उन्होंने शानदार पार्टी की।
बीते 27 दिसंबर को सलमान खान 56 साल के हो चुके हैं। इस खास दिन उन्हें दुनिया भर के बहुत सारे लोगों ने शुभकामनाएं और तोहफे भेजे इस खास मौके पर सलमान के पनवेल वाले फॉर्म हाउस पर उन्होंने शानदार पार्टी की। इस पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं और उनको बहुत सारे गिफ्ट भेजें।
खबरों की मानें तो सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने उनको एक गोल्ड का ब्रेसलेट दिया है, जिसकी कीमत दो से 3 लाख रुपये आंकी जा रही है। इसके अलावा जैकलिन फर्नांडीस ने उनको चोपर्ड ब्रांड की एक घड़ी दी है, जो कि लगभग 10 से 12 लाख रुपए की बताई जा रही है। संजय दत्त सलमान खान के बहुत ही करीबी दोस्त हैं उन्होंने गिफ्ट में उनको डायमंड ब्रेसलेट दिया है जो कि शायद से 8 लाख का है। वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी सलमान को ब्रेसलेट दिया है इसकी कीमत 16 से 17 लाख रुपए बताई जा रही है। सलमान खान को गिफ्ट देने एक्टर अनिल कपूर भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने सलमान को एक जैकेट दी है जो कि 27 और 29 लाख रुपए तक की है।
परिवार की बात की जाए तो सलमान के दोनों भाइयों ने सोहेल और अरबाज खान ने उनको BMW S 1000 RR जो कि करीब 25 लाख रुपए की है और ऑडी Q8 गिफ्ट की है, इसकी कीमत लगभग 2.3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इनके अतिरिक्त सलमान की लाडली बहना ने सलमान को 17 लाख रुपए की रोलेक्स घड़ी दी है।
सलमान का ये जन्मदिन बहुत खास था क्योंकि इसके एक दिल पहले ही सलमान को सांप ने काट लिया था , इसके तुरंत बाद ही उनको हॉस्पिटल में एडमिट भी करवाया गया था। 6 घंटों तक डॉक्टर ने उनका ध्यान रखा है। उसके बाद वह ठीक हो गए. यह जन्मदिन के लिए इसीलिए काफी खास था क्योंकि मौत के मुंह से सलमान खान बाहर निकल कर आए थे।
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...