Breaking News

Monday, November 25, 2024
Home / अपराध /

  • 0
  • 46

कानपुर: दिल दहलाने वाली तीन हत्याओं से मची सनसनी! युवक का धड़ जलाया और सिर काटकर फेंक दिया

कानपुर में एक दिन में तीन हत्याओं से शहर में हड़कंप मच गया। एक युवक की सिर काट कर हत्या कर दी गई। इसके बाद उसके शव को जला दिया गया। झोपड़ी में सो रहे किसान की बेदर्दी से हत्या कर दी गई। इसके साथ ही एक चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गइ।

कानपुर: दिल दहलाने वाली तीन हत्याओं से मची सनसनी! युवक का धड़ जलाया और सिर काटकर फेंक दिया

यूपी के कानपुर में एक दिन में तीन हत्याओं से शहर में हड़कंप मच गया। बीते मंगलवार का दिन कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के लिए अच्छा नहीं रहा। गोविंद नगर में एक युवक का जला हुआ शव मिला, जिसका सिर धड़ से अलग था। जला हुआ सिर धड़ के पैरों के पास पड़ा हुआ था। वहीं, सजेती में खेतों के बीच झोपड़ी में सो रहे किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई। साढ़ में चौकीदार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। चौकीदार बिरहर चौकी में तैनात था।

कानपुर में बीते मंगलवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन हत्याएं होने से सनसनी फैल गई। गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित फैक्टरी एरिया में एक युवक का जला हुआ शव मिला है। शाम के वक्त फैक्टरी से छूटने वाले कर्मचारियों की नजर जले हुए शव पर पड़ी। शव बैटरी के फेंके जाने वाले कचरे के ढ़ेर में पड़ा था। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
हत्या कर फेंका गया शव

पुलिस की शुरूआती जांच में शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। सिर धड़ से अलग है, जिसकी वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं, पुलिस का मानना है कि हत्या कर शव यहां पर फेंका गया है। वारदात को किसी अन्य स्थान पर अंजाम दिया गया है। डीसीपी रवींद्र कुमार का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है। हो सकता है कि शव को किसी वाहन में लाद कर यहां पर फेंका गया हो। यदि वाहन का नंबर मिलता है, हमारे लिए घटना और भी आसान हो जाएगी।

सजेती में किसान की हत्या
सजेती थाना क्षेत्र के समुही भटपुरवा गांव में खेतों के बीच बनी झोपड़ी में सो रहे किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। हत्या की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मुन्नू निषाद (50) खेतों के बनी झोपड़ी में बीती सोमवार रात सो रहा था। मृतक की पत्नी ने बताया कि बीते दिनों गांव में निर्माणाधीन पानी की टंकी में काम करने वाले लोगों से मृतक का मोरंग उठाने को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद मन्न्नू की हत्या कर दी गई।

एसीपी दिनेश शुक्ला ने बताया कि समूही भटपुरवा गांव के रहने वाले मुन्नू निषाद बीते सोमवार को दंगल देखने के लिए गए थे। दंगल देखने के दौरान खेत में बनी झोपड़ी में सोने के लिए चले गए थे। मंगलवार सुबह जब युवक की पत्नी खेतों में खाना देने के लिए पहुंची, तो उन्होंने पति को मृत पाया। परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों मौत
बिरहर चौकी में तैनात चौकीदार की संदिग्ध परिस्थ्तियों में मौत हो गई। चौकीदार का शव गांव के बाहर सड़क किनारे पड़ा मिला था। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं, ग्रामीणों ने जंगली जानवारों द्वारा नोंचने की भी आशंका जताई है। साढ़ थाना क्षेत्र स्थित गूजा गांव में रहने वाले राजेश पाल कुशवाहा बिरहर चौकी में चौकीदार थे। चौकीदार की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का अरोप है कि पुलिस को मौत की सूचना देने के बाद कई घंटे देरी से पहुंची। वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...