रायबरेली: सराफा व्यवसायी की दुकान में चोरी करने वाले सात शातिर मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो गोली लगने से घायल
रायबरेली में शटर तोड़कर सराफा व्यवसायी के यहां चोरी करने वाले सात शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए। हिलगी नहर पुल के पास पुलिस मुठभेड़ में कोई जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी है।
रायबरेली में शटर तोड़कर सराफा व्यवसायी के यहां चोरी करने वाले सात शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए। हिलगी नहर पुल के पास पुलिस मुठभेड़ में कोई जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी है। हरचंदपुर थाना क्षेत्र में हाल ही में सराफा बाजार में शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सात शातिर धीरज सरोज पुत्र देवतादीन निवासी पूरे जनई थाना लालगंज अझारा जनपद प्रतापगढ़, शाहिद उर्फ पिन्कु उर्फ टिंकू पुत्र सुंदी अली निवासी कुरैशी का पुरवा मजरे राह टीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़, तानसेन लोनिया पुत्र महारथी लोनिया निवासी गुन्दापुर मजरे गोविन्दपुरभीरा थाना लालगंज जनपद रायबरेली, विशाल सरोज पुत्र फूलचन्द्र निवासी चिरौजी का पुरवा मजरे रामपुर थाना लालगंज अझारा जनपद प्रतापगढ, सूर्यसेन उर्फ मोनू पुत्र महारथी लोनिया निवासी गुन्दापुर मजरे गोविन्दपुर भीरा थाना लालगंज जनपद रायबरेली, आदित्य कुमार यादव उर्फ छोटू पुत्र हरिकेश यादव निवासी रायपुर तियाई, रानीगंज कैथौला जनपद प्रतापगढ़, रामबरन पुत्र छोटेलाल लोनिया निवासी पूरे मौहारी गुल्लुपुर थाना हरचंदपुर को एसओजी टीम और थाना हरचन्दपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया। यह मुठभेड़ बृहस्पतिवार को देर रात हुई। पकड़े गए अपराधी शाहिद व तानसेन को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी। दोनों का जिला स्थान में इलाज चल रहा है। उनके साथियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इंसात्र अपराधों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। इनके पास से गैस कटर, कई असलहे बरामद हुए हैं। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पूछताछ के बाद कई और घटनाओं का खुलासा हो सकता है।