गोरखपुर: शोहदे बेखौफ... आतंक बेलगाम... मजदूर की बेटिया बनती हैं भेड़ियों का निवाला; विरोध करने पर मारपीट के साथ जानमाल की धमकी
मामला गोरखपुर जिले के गुलरिहा क्षेत्र का है। मजदूर की पत्नी ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि पति के साथ वह भी काम पर जाती है। आरोप है कि पड़ोस की रहने वाली महिला उसकी बेटियों को बहला-फुसलाकर शोहदों के पास बैठने को कहती है। महिला की मदद से शोहदे बेटियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं। विरोध करने पर धमकाते हैं।
जिले के गुलरिहा क्षेत्र के एक गांव की महिला की मदद से शोहदे मजदूर की बेटियों के साथ अश्लील हरकत करते हैं। विरोध पर मारते-पीटते हैं और धमकी देते हैं। बहन को बचाने गए भाई को भी मारापीटा। उसका मोबाइल फोन छीन लिया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने महिला समेत पांच के विरुद्ध लूटपाट, छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
तहरीर में मजदूर की पत्नी ने बताया है कि पति के साथ वह भी काम पर चली जाती है, तो पड़ोस में रहने वाली विमला बेटियों को बहला-फुसलाकर शोहदों के पास बैठने के लिए कहती है। मना करने पर रुपये का लालच देती है। बेटियां उसकी बातों का विरोध करती हैं तो वह गाली देते हुए शोहदों को जबरन बेटियों के पास भेजती है। दबंग अश्लील हरकत करते हैं। बेटियों द्वारा बताने पर उलाहना लेकर आरोपित महिला के पास गई तो वह शोहदों की मदद से धमकी देने लगी। 24 नवंबर की सुबह छोटी बेटी किसी कार्य से बाहर गयी थी।
रास्ते में आरोपित महिला ने शोहदों के साथ उसे पकड़ लिया। विरोध पर सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गयी, उसका उपचार कराने के लिए अस्पताल गये तो आरोपित घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर दूसरे नंबर की बेटी को उठा ले गये। बचाने के लिए बेटा गया तो विमला और दोनों अज्ञात शोहदे, रामभजन व अमरनाथ ने मिलकर बेटे को मारापीटा। बाइक तोड़ डाली और मोबाइल फोन भी छीन लिया। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज अवस्थी ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुलरिहा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
बाजार गई महिला को युवकों ने मारा पीटा, केस दर्ज
पीपीगंज नगर पंचायत के एक वार्ड की महिला के साथ युवक ने छेड़खानी की। विरोध पर मारपीट कर घायल कर दिया। महिला की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस ने आर्यन, सत्यम, संगम और अमन के विरुद्ध केस दर्ज किया। महिला ने तहरीर में बताया कि वह बाजार गई थी। वापस लौटते समय आर्यन बाइक से पहुंचा और रोककर मोबाइल फोन नंबर मांगने लगा। मना करने पर गंदे इशारे करने लगा। विरोध पर दोस्तों को बुलाकर मारने-पीटने लगा।