सिंगर ने फोटो साझा कर लिखा- काश ये लॉकडाउन या कर्फ्यू न होता
सिंगर श्रेया घोषाल अपने पति शिलादित्य मुखोपाध्याय के साथ अपने पहले बच्चे को एक्सपेक्ट कर रही हैं। उन्होंने पिछले महीने फैन्स के साथ ये खुशखबरी शेयर की थी। रविवार 11 अप्रैल को श्रेया ने अपने बेबी शॉवर की फोटोज फैन्स के साथ शेयर की। कोविड के बड़ते हुए मामलों को देख कर उनके दोस्तों ने वर्चुअल बेबी शॉवर अरेंज किया। श्रेया ने अपने वर्चुअल बेबी शॉवर की खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने दोस्तों को इस प्यारे सरप्राइज के लिए धन्यवाद दिया।
श्रेया ने सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों को दिया धन्यवाद
श्रेया ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'जब दोस्त आपको दूर से पैम्पर करने का फैसला करते हैं। ऑनलाइन बेबी शॉवर मेरी प्यारी 'बावरीज' की तरफ से। सभी ने कुछ पकाया और बहुत मजा आया। मैं कितनी भाग्यशाली हूं! काश वो समय होता और कोई लॉकडाउन या कर्फ्यू नहीं होता।' फोटोज में श्रेया को अपने दोस्तों के साथ बातचीत करते और 'मॉम-टू-बी' का स्टैश पहने हुए देखा जा सकता है। वह कुछ होममेड व्यंजनों के साथ भी पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं।
सोशल मीडिया के जरिए श्रेया ने दी थी प्रेगनेंसी की न्यूज
श्रेया ने पिछले महीने, अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "बेबी श्रेयादित्य रास्ते में है। शिलादित्य और मैं आपके साथ यह खबर साझा करते हुए बेहद खुश हैं। आप सबके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। क्योंकि हम जिंदगी के इस नए चैप्टर के लिए तैयार हैं।" सोशल मीडिया यूजर्स श्रेया को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
श्रेया-शिलादित्य की शादी पूरी तरह प्राइवेट अफेयर थी
5 फरवरी 2015 को श्रेया घोषाल ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी की थी। यह सेरेमनी पूरी तरह प्राइवेट अफेयर थी, जिसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स और चुनिंदा दोस्त ही शामिल हुए थे। खुद श्रेया ने इसकी जानकारी 6 फरवरी को अपने फैन्स को दी थी। उन्होंने शादी की एक फोटो शेयर करते हुए फेसबुक पर लिखा था, "कल रात अपनी फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में मैंने अपने प्यार शिलादित्य से शादी कर ली है, नए जीवन के रोमांच को लेकर एक्साइटेड हूं।"
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...