बाराबंकी: JEE मेंस में एक ही कॉलेज के छह बच्चों के 99 से अधिक पर्सेंटाइल
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE मेंस के परीक्षा परिणाम में बाराबंकी के मेधावियों ने भी अपना परचम लहराया है। शहर के श्री साई इंटर कॉलेज बड़ेल के छह विद्यार्थियों हमजा, सक्षम, सहर्ष, कुशाग्र, मुदित व आयुषी ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 99 से 99.59 पर्सेंटाइल अंक अर्जित किया है।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस के परीक्षा परिणाम में बाराबंकी के मेधावियों ने भी अपना परचम लहराया है। शहर के श्री साई इंटर कॉलेज बड़ेल के छह विद्यार्थियों हमजा, सक्षम, सहर्ष, कुशाग्र, मुदित व आयुषी ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 99 से 99.59 पर्सेंटाइल तक अंक अर्जित करके जिले का नाम रोशन किया है। जबकि 40 से अधिक बच्चों ने 90 पर्सेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए। इसे लेकर बृहस्पतिवार को कॉलेज से लेकर मेधावियों के घरों तक जश्न का माहौल रहा। कॉलेज के प्रबंधक सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि इन बच्चों में से चार मेधावी तो यूपी बोर्ड परीक्षा के भी टॉपर रहे हैं। 99.59 प्रतिशत अंक पाने वाले हमजा अंसारी के पिता अब्दुल माजिद शिक्षक हैं। साई इंटर कॉलेज में सम्मानित होने के बाद हमजा ने कहा कि वे कंप्यूटर साइंस के विशेषज्ञ बनकर जिले का नाम रोशन करना चाहते हैं। बताया कि सफलता का मूलमंत्र रिवीजन व सतत अभ्यास है।
99.43 प्रतिशत अंक पाने वाले आवास विकास कॉलोनी के सहर्ष श्रीवास्तव की मां प्रियंका गृहणी तो पिता संजय कुमार श्रीवास्तव दुर्गा मंदिर इंटर काॅलेज सूरजपुर के प्रधानाचार्य हैं। सहर्ष ने बताया कि माता पिता व गुरुजनों की बातों पर ध्यान दिया। परीक्षा में अध्ययन की एकमात्र विकल्प है। यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में पांचवा स्थान पाने वाले कटरा मोहल्ले के सक्षम तिवारी ने जेईई मेंस में 99.41 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं। इनके पिता अतीश तिवारी की घंटाघर के पास कपड़े की दुकान है। सक्षम ने बताया कि सफलता पाने के लिए विषय के नोटस पूरी प्राथमिकता के आधार पर बनाना चाहिए। शहर के सत्यप्रेमीनगर निवासी कुशाग्र बैसवार ने 99.15 पर्सेंटाइल अंक पाए। इनके पिता इंद्रजीत सिंह शिक्षक हैं। बहनों ने भी यूपी बोर्ड में टॉप किया है। कुशाग्र का मानना है कि परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो दिनचर्या तय हो। जो भी पढ़े उस पर ध्यान केंद्रित होना जरूरी है।
खुले मन से करें परीक्षा की तैयारी फतेहपुर तहसील क्षेत्र के वतिया गांव निवासी उमेश चंद्र आर्या श्रावस्ती में सहायक निवार्चन अधिकारी है। इनकी पुत्री आयुषी ने 99 पर्सेंटाइल अंक पाए है। दूरभाष पर हुई बातचीत में आयुषी ने बताया कि परीक्षा की तैयारी खुले मन से करना चाहिए। इसके लिए पढ़ाई शुरू करने से पहले हर सामग्री जुटा लेना चाहिए ताकि ध्यान न भटके।