Breaking News

Monday, November 25, 2024
Home / राजनीति /

  • 0
  • 64

अमेठी: स्मृति ने सिर पर कलश रख पति जूबिन के साथ अमेठी के नए घर में किया प्रवेश, जनता से किया वादा पूरा

2019 में राहुल गांधी से अमेठी में मुकाबला कर रही केंद्रीय मंत्री स्मृति ने गांधी परिवार का संसदीय क्षेत्र में कोई स्थानीय ठिकाना न होने की भी बात उठाई थी। इसके साथ ही उन्होंने यह वादा किया था कि यदि अमेठी की जनता उन्हें सांसद चुनती है तो वे यहीं घर बनवाएंगी। वायदे पर अमल करते हुए केंद्रीय मंत्री ने 22 फरवरी 2021 को आवास के लिए भूमि खरीदी थी।

अमेठी: स्मृति ने सिर पर कलश रख पति जूबिन के साथ अमेठी के नए घर में किया प्रवेश, जनता से किया वादा पूरा

केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी के नव नवनिर्मित आवास का गृह प्रवेश कार्यक्रम गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूरे विधि विधान से संपन्न हुआ। स्मृति ने अपने पति जूबिन ईरानी के साथ सिर पर कलश रख कर नव निर्मित घर में प्रवेश किया। इसी के साथ गृह प्रवेश की दो दिवसीय पूजा पूरी हुई। स्मृति का आवास गौरीगंज के मेदन मवई गांव में 11 बिस्वा भूमि में वास्तु शास्त्र को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यह घर आधुनिक सुविधाओं से लैस है। महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन से आए आशीष जी महाराज ने सभी वैदिक क्रिया कर्म संपन्न करवाया। गृह प्रवेश के प्रीतिभोज में आम व खास दोनों ही जुटे।

25 साल बाद मेदन मवई गांव में गृह प्रवेश के साथ स्मृति का जनता से किया गया वादा पूरा करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी को बड़ा संदेश दिया है कि वो अब वह पूरी तरह से अमेठी की हो गई हैं। दरअसल, 2019 में राहुल गांधी से अमेठी में मुकाबला कर रही केंद्रीय मंत्री स्मृति ने गांधी परिवार का संसदीय क्षेत्र में कोई स्थानीय ठिकाना न होने की भी बात उठाई थी। इसके साथ ही उन्होंने यह वादा किया था कि यदि अमेठी की जनता उन्हें सांसद चुनती है तो वे यहीं घर बनवाएंगी।

अपने इस वायदे पर अमल करते हुए केंद्रीय मंत्री ने 22 फरवरी 2021 को आवास के लिए भूमि खरीदी थी। 29 जुलाई 2021 को स्मृति के पुत्र जौहर ने यहां पर विधिवत भूमि पूजन कर आवास की नींव रखी थी। निर्माण शुरू होने के साथ ही स्मृति लगातार एक के बाद एक कई कार्यक्रम यहां आयोजित करवाया। खिचड़ी भोज, होली मिलन, राम कथा के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान भोज और कारसेवकों का सम्मान कार्यक्रम इसी आवास पर आयोजित किया जा चुका है।

बेहद खूबसूरत है सांसद आवास
ऊंची बाउंड्री वाल के पिछले हिस्से में बने आवास को बेहद खूबसूरत ढंग से बनाया गया है। आवास परिसर के ईशान कोड़ पर एक मंदिर भी बनाया गया है जबकि सामने एक लान विकसित किया जा रहा है। जिसमें किनारों पर आकर्षक फूल व पौधे लगाए गए हैं। बाहरी गेट पर भगवान श्री राम, महर्षि वाल्मीकि और हनुमान जी के चित्र बनाए गए हैं। दक्षिणी दीवार पर रामपथ और राम मंदिर का चित्र बनाया गया है।

अमेठी में आवास बनाने वाली पहली सांसद बनी स्मृति
अमेठी लोकसभा क्षेत्र से विद्याधर बाजपेयी, संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, कैप्टन शर्मा, राहुल गांधी जैसे लोगों ने नुमाइंदगी की। लेकिन महज दो लोगों ने ही यहां पर स्थानीय ठिकाना बनाया था। यह दोनों ही लोग अमेठी के रहने वाले थे। जिनमें 1977 में सांसद चुने गए कोहरा के रविंद्र प्रताप सिंह व 1998 में सांसद बने डा. संजय सिंह शामिल हैं। स्मृति इकलौती ऐसी सांसद है। जिन्होंने अमेठी में आकर यहां अपना स्थानीय ठिकाना बनाया है।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...