सौरव गांगुली ने बताया की कैसे राहुल द्रविड़ नहीं-नहीं करते हुए कैसे NCA हेड का पद छोड़ भारतीय टीम का कोच बनने को तैयार हुए।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल पिछले ही महीनें आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप के बाद खत्म हो गया। रवि शास्त्री के कोच कार्यकाल के खत्म होने के साथ ही भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ नियुक्त किए गए हैं। राहुल द्रविड़ ने अपने कोच कार्यकाल की पारी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से शुरू की।
राहुल द्रविड़ अब भारतीय टीम के कोच अगले करीब 2 साल तक बने रहेंगे। राहुल द्रविड़ को तो पिछले काफी समय से हर कोई कोच के रूप में चाहता था, आखिरकार अब जाकर वो भारत के मुख्य कोच बने हैं। इस बार भी राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में तैयार करना इतना आसान नहीं रहा है। क्योंकि राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच के पद की जिम्मेदारी के लिए काफी ज्यादा मान-मनौव्वल की गई।
राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई ने मनाने का काम किया। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात का खुलासा किया। सौरव गांगुली ने एक खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने इस बात को बताया।
सौरव गांगुली ने कहा कि “सिर्फ आईपीएल के दौरान ही भारतीय कोच को घर पर 1 महीने बिताने का मौका मिलता है ।हेड कोच के रूप में राहुल मेरे और जय के दिमाग में थे। लेकिन वो घर से ज्यादा वक्त तक दूर रहने का सोचकर इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। क्योंकि भारतीय टीम के साथ उन्हें 8 से 9 महीने तक घर से बाहर रहना पड़ता और उनके दो बच्चे हैं।”
सौरव गांगुली ने आगे कहा कि “एक वक्त तो हम भी हार मान चुके थे। उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था। हमने सभी इंटरव्यू कर लिए थे, द्रविड़ का भी इंटरव्यू हो चुका था और उन्हें एनसीए का डायरेक्टर बना दिया गया था। लेकिन एनसीए में जिम्मेदारी निभाने के बाद भी हम उनसे लगातार बात करते रहे।”
“आखिर में वो इसके लिए राजी हो गए और मुझे नहीं पता कि क्यों उन्होंने अपना फैसला बदला? लेकिन वो तैयार हो गए और मुझे लगता है कि कोचिंग के मामले में बीसीसीआई रवि शास्त्री के हटने के बाद इससे बेहतर कुछ कर सकती थी।”
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...