यह गुनाह है...! कुलदीप यादव प्लेइंग-XI से आउट, द्रविड़-केएल राहुल पर फूटा फैंस का गुस्सा
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में 8 विकेट झटककर भारत की जीत के हीरो बने कुलदीप यादव को अगले ही मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। इससे सोशल मीडिया पर फैंस भयंकर भड़के हुए हैं।
भारतीय क्रिकेट फैंस उस वक्त अवाक रह गए जब केएल राहुल ने कुलदीप को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। कुलदीप ने चटगांव टेस्ट में 8 विकेट झटके थे और हर किसी को इस बात की उम्मीद थी कि उन्हें दूसरे टेस्ट में खिलाया जाएगा, लेकिन केएल राहुल ने जयदेव उनादकत को टीम में शामिल किया, जबकि कुलदीप को बाहर रखा। इससे फैंस काफी नाराज हैं और कुलदीप के साथ अन्याय बता रहे हैं।
गुनाह है यह
एक फैन ने कुलदीप को बाहर करने पर निराशा जताई। उसने लिखा कुलदीप यादव भी आज कह रहे होंगे कि गुनाह है यह।
पहली बार नहीं हुआ ऐसा
कुलदीप को सिडनी टेस्ट में फाइव विकेट हॉल होने के बावजूद अलगे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। अब एक बार फिर ऐसा हुआ।
उनादकत के लिए खुश, लेकिन कुलदीप के लिए हुआ बुरा
जयदेव उनादकत को 2010 के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। उनके लिए फैन खुश है, लेकिन कुलदीप के लिए दुखी है। वह वजह जानने को उत्सुक दिखा।
विश्वास नहीं होता मैच के हीरो को ही कर दिया आउट
एक फैन ने रिकॉर्ड और स्टेट्स बताते हुए इस बात पर हैरानी जताई कि कैसे एक मैच विनर खिलाड़ी को बाहर किया जा सकता है।
राजनीति का शिकार
पिछले मुकाबले में 8 विकेट झटके और इसके बावजूद कर दिया गया बाहर। यह टीम में राजनीति हो रही है।
किस्मत की हवा कहीं...
एक यूजर ने दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- किस्मत की हवा कहीं नरम, कहीं गरम।
कुलदीप के बाहर किए जाने पर कॉमेंटेटर्स भी हैरान
कुलदीप को टीम से बाहर किए जाने को लेकर कॉमेंटेटर्स भी हैरान दिखे। पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने तो यहां तक कि बिना वजिब वजह के किसी खिलाड़ी को कैसे बाहर किया जा सकता है। आखिर कैसे उन्हें यह खबर बताई गई होगी।