जसप्रीत बुमराह बने नंबर 1 गेंदबाज, आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग, देखें लिस्ट
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है। बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का फायदा हुआ है, उन्होंने काफी लम्बी छलांग लगाकर बादशाहत हासिल की। चलिए बुमराह के प्रदर्शन के साथ आपको बताते हैं कि रैंकिंग में कौन कितने स्थान आगे और कितने स्थान खिसका है।
वनडे क्रिकेट की ताजा आईसीसी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। बुमराह ने 3 स्थान की लम्बी छलांग लगाई है। जसप्रीत बुमराह के 718 रेटिंग पॉइंट है, जबकि न्युजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट खिसककर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी भी दूसरे नंबर से खिसककर तीसरे नंबर पर आ गए हैं, उनके 681 रेटिंग पॉइंट है। जोश हेजलवुड, मुजीब उर रहमान और मेहदी हसन को एक एक स्थान का फायदा हुआ है जबकि इंग्लैंड के क्रिस वोक्स 4 स्थान खिसककर 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
ICC ODI Ranking Bowler: वनडे के टॉप 10 गेंदबाज
1- जसप्रीत बुमराह – 718 रेटिंग
2- ट्रेंट बोल्ट – 712 रेटिंग
3- शाहीन अफरीदी – 681 रेटिंग
4- जोश हेजलवुड – 679 रेटिंग
5- मुजीब उर रहमान – 676 रेटिंग
6- मेहदी हसन – 675 रेटिंग
7- क्रिस वोक्स – 673 रेटिंग
8- मैट हेनरी – 672 रेटिंग
9- मोहम्मद नबी – 657 रेटिंग
10- राशिद खान – 651 रेटिंग