आईसीसी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकॉर्ड छलांग, 44 स्थान आगे आकर टॉप 5 में शामिल
आईसीसी ने टी20 बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की, जिसमें टॉप 10 में एकमात्र भारतीय सूर्यकुमार यादव ने जगह बनाई। सूर्यकुमार अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे, जिसके लिए उन्होंने रिकॉर्ड छलांग लगाई।
सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ आखरी मैच में शतकीय पारी का रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला। यादव ने जब से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा है, अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आपको बता दें कि सूर्या ने पिछले साल (2021) में ही अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच खेला था।
सूर्यकुमार यादव ने 16 महीनों के अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अभी तक शानदार खेल दिखाया है। यादव ने अभी तक खेले 19 टी20 मैचों की 17 पारियों में 537 रन बनाए। यादव ने 4 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है।
बुधवार को जारी हुई ताजा रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव ने लम्बी छलांग लगाई। एक-दो या चार-पांच स्थान नहीं, सूर्यकुमार यादव ने टॉप 5 में जगह बनाने के लिए लंबी छलांग लगाई। सूर्यकुमार ने 44 स्थान आगे बढे और पांचवे स्थान पर पहुंचे। सूर्य के 732 रेटिंग पॉइंट्स हैं। आईसीसी रैंकिंग में ये स्थान सूर्यकुमार का करियर का बेस्ट है।
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शतकीय पारी खेली थी। ये यादव का पहला टी20 शतक था, हालांकि भारत इस मैच को हार गया था और सीरीज 2-1 से जीत ली थी। यादव ने 55 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 14 चौके और 6 छक्के जड़े थे।
ICC T20 Ranking Batsman List : टॉप 10 टी20 बल्लेबाज
1- बाबर आजम – 818 रेटिंग
2- मोहम्मद रिजवान – 794 रेटिंग
3- एडेन मार्क्रम – 757 रेटिंग
4- डेविड मलान – 754 रेटिंग
5- सूर्यकुमार यादव – 732 रेटिंग
6- आरोन फिंच – 716 रेटिंग
7- डिवॉन कॉनवे – 703 रेटिंग
8- निकोलस पूरन – 667 रेटिंग
9- पाथुम निसांका – 661 रेटिंग
10- रस्सी वैन डेर ड्यूसेन – 658 रेटिंग