IND vs ENG: बेयरस्टो और रूट ने चकनाचूर किया सपना, भारत की शर्मनाक हार, नहीं जीत सके सीरीज
जॉनी बेयरस्टॉ और जो रूट की शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने 5वां टेस्ट 7 विकेट से जीतते हुए भारत का सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया। मेजबान टीम ने 3 दिन तक पिछड़ने के बावजूद मुकाबला अपने नाम कर लिया।
जॉनी बेयरस्टॉ और जो रूट की शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने 5वां टेस्ट 7 विकेट से जीतते हुए भारत का सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया। मेजबान टीम ने 3 दिन तक पिछड़ने के बावजूद मुकाबला अपने नाम कर लिया। जीत के लिए 378 रन के कठिन लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने चौथे दिन आक्रामक शुरुआत करते हुए दूसरी पारी में तीन विकेट पर 259 रन बना लिए थे। आज भारत को करिश्मे की उम्मीद थी, लेकिन बेयरस्टो और रूट ने 5वें दिन कोई झटका नहीं लगने दिया और मुकाबला इंग्लैंड की झोली में डाल दिया।
बेयरस्टॉ को 14 के स्कोर पर हनुमा विहारी ने जीवनदार दिया जो भारत के लिये महंगा साबित हुआ। भारत ने चौथे दिन दूसरे सत्र के आखिर में पहली सफलता हासिल की जब जसप्रीत बुमराह ने जैक क्राउली को पवेलियन भेजा। लीस रन आउट हुए जबकि ओली पोप ने विकेट के पीछे कैच थमाया। इसके बाद से बेयरस्टॉ और रूट ने मोर्चा संभाल लिया। इन दोनों ने 268 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी।
इससे पहले भारतीय टीम दूसरी पारी में लंच के बाद 8.5 ओवर में 245 रन पर आउट हो गई। ऋषभ पंत के अर्धशतक की मदद से भारत ने लंच तक बढत 361 रन की कर ली थी।
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट मैच में भारत को 7 विकेट से हरा दिया है। पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ अब 2-2 से बराबर हो गई है और टीम इंडिया का इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ जीतने का सपना टूट गया है।