IND vs PAK Asia Cup 2022: क्या है भारत और पाकिस्तान का मजबूत और कमजोर पक्ष
आज होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले से पहले आइए दोनों टीमों के मजबूत पक्ष और कमजोरियों के बारे में जान लेते हैं। आखिर कौन सी टीम किस पर पड़ेगी भारी?
एशिया कप 2022 का आगाज हो चुका है। पहले ही मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में हराकर बता दिया है कि एशिया कप की यह जंग किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहने वाली है। दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। ग्रुप ए के इस मैच में भारत और पाकिस्तान के टीम की बात करें तो पाकिस्तान शाहीन शाह अफरीदी और भारत जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की गैरमौजूदगी में खेल रही है। आइए इस महामुकाबले से पहले दोनों टीम के मजबूत और कमजोर पक्ष के बारे में जानते हैं।
टीम इंडिया का मजबूत पक्ष
1.रोहित और विराट- रोहित शर्मा और विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। दोनों बल्लेबाजों को एशिया कप में बल्लेबाजी करना भाता है। कम से कम आंकड़े तो यही कहते हैं। यही कारण है कि पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने इन दो बल्लेबाजों से निपटने की बड़ी चुनौती होगी। खासतौर से तब जब उसके प्रमुख गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी नहीं खेल रहे।
2.भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी- भुवनेश्वर कुमार टीम के लिए बड़ी उम्मीद हैं। पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भुवी यदि भारत को इस मैच में भी शुरुआती सफलता दिला देते हैं तो टीम का काम आसान हो जाएगा।
3.हार्दिक पांड्या- एशिया कप 2022 में हार्दिक टीम के सबसे बड़े मैच विनर के तौर पर सामने आ सकते हैं। इंजरी के बाद वापसी के बाद पांड्या न केवल 4 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं बल्कि बल्लेबाजी में भी अच्छी पारियां खेल रहे हैं।
टीम इंडिया की कमजोरी
1.विराट का फॉर्म- टीम इंडिया के लिए विराट का फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। फैंस को उनके बल्ले से शतक देखे हुए करीब 3 साल हो गए हैं। उम्मीद है कि ब्रेक का फायदा उन्हें मिला होगा और वह यहां पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार वापसी करेंगे।
2.जसप्रीत बुमराह की कमी- जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड के बेहतरनी गेंदबाजों में से एक हैं और ऐसे में उनकी कमी टीम इंडिया को जरूर खलेगी। उनकी अनुपस्थिति में भुवनेश्वर के अलावा सभी युवा तेज गेंदबाज हैं और भारत की गेंदबाजी कमजोर है।
3.अनुभवहीन गेंदबाज- टीम इंडिया में अनुभवी गेंदबाजों की कमी है। भुवी के अलावा अर्शदीप सिंह, आवेश खान जैसे गेंदबाज इस बड़े मैच में पाकिस्तान के खिलाफ दबाव को कैसे सोखते हैं इस बात की बड़ी चुनौती रहेगी।
पाकिस्तान का मजबूत पक्ष
1.बाबर और रिजवान- ये जोड़ी भारत को कितना नुकसान पहुंचा सकती है यह हमने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में देख लिया है। इस मैच में भी पाकिस्तान की टीम बहुत हद तक इस जोड़ी पर निर्भर करेगी।
2.शादाब खान- स्पिन फ्रेंडली दुबई की विकेट पर शादाब खान टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
3.फखर जमां- पाकिस्तान के इस बल्लेबाजा का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बेहतरीन रहा है। इसलिए बुमराह की अनुपस्थिति में फखर जमां भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती हैं।
पाकिस्तान की कमजोरी
1.शाहीन अफरीदी- शाहीन अफरीदी के न होने से पाकिस्तान की गेंदबाजी लाइनअप कमजोर नजर आती है। शाहीन नई गेंद से जिस प्रकार विकेट दिलाते हैं उसकी कमी पाकिस्तान को बहुत खलने वाली है।
2.मीडिल ऑर्डर का अनुभव- शुरुआत के तीन बल्लेबाजों को छोड़ दिया जाए तो पाकिस्तान के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज भारत के खिलाफ ज्यादा नहीं खेले जिसका नुकसान पाकिस्तान को उठाना पड़ सकता है।
3.फुल टाइम स्पिनर की कमी- फुल टाइम स्पिनर की बात करें तो यहां पाकिस्तान की टीम थोड़ी कमजोर नजर आती है। टीम में उस्मान कादिर के रूप में एकमात्र फुल टाइम स्पिन गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 18 टी20 मैचों में 24 विकेट जरूर लिए हैं लेकिन इसमें से 12 विकेट उन्होंने कमजोर जिम्बाब्वे के खिलाफ लिया है।