IND vs AUS: टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, नागपुर के विदर्भ में होगी कांटे की टक्कर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शुक्रवार को नागपुर में खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शुक्रवार को नागपुर में खेला जाएगा। पहले मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया की निगाहें दूसरे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं, तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया कि नजर इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाने की है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज नागपुर में शाम 7 बजे विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर नागपुर में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर नजर डाले तो अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में भारत ने 2 मौचों में जीत दर्ज की है तो दों मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है।
टी-20 सीरीज के मोहाली में खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से भारत को शिकस्त दी थी। पहले मैच में मिली हार के बाद भारत की निगाहें इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले मैच में मिली जीत से लय में दिख रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में मिली हार की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा गेंदबाजों पर फोड़ी है। रोहित शर्मो ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमने इतनी अच्छी गेंदबाजी की। 200 का बचाव करने के लिए एक अच्छा स्कोर है और साथ ही, हमने मैदान पर अपने मौके का फायदा नहीं उठाया।