IPL 2022: आज चेन्नई की भिड़ंत होगी मुंबई से, जानें कैसा रहेगा मौसम, पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI
आज आईपीएल 2022 टूर्नामेंट के इतिहास की दो सबसे सफल और मौजूदा सीजन की दो सबसे फिसड्डी टीमों के बीच भिड़ंत होने जा रही है मुंबई की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। वहीं चेन्नई 4 मैच जीत कर प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं तलाश रही है।
आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) का 59 वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7:30 बजे खेला जायेगा। आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के बीच 21 अप्रैल को मुकाबला खेला गया था। जिसमें CSK ने MI को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराया था। जिसमें चेन्नई ने मुंबई को 3 विकेट से हराया था। इस सीजन में चेन्नई ने अभी तक 11मैच खेले है जिसमे से सिर्फ 4 मैचों में जीत हासिल हुई है वहीं मुंबई ने 11 मैच खेले है जिसमे में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं।
पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। हालांकि, यहां स्पिनर्स भी अपना दम दिखाने में कामयाब रहे हैं। चेन्नई और मुंबई की के बीच ये मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है। यहां अब तक खेले गए अधिकांश मैचों में बड़ा स्कोर बनते हुए दिखे हैं। ऐसा ही एक बार फिर चेन्नई और दिल्ली के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में देखने को मिलेगा।
मौसम का हाल
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच मुकाबला शाम में खेला जाना है। इन दिनों मुंबई में काफी गर्मी हो रही है ऐसे में समुद्र के किनारे बने इस स्टेडियम में खिलाड़ियों को उमस से जूझना पड़ेगा। यहां दिन का तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की उम्मीद है। शाम के समय यह 29 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच सकता है। उमस की वजह से खिलाड़ियों का आसना-सामना तो जरूर होगा। लेकिन दोनों के लिए ही मैच उमस के कारण मुश्किल होगा। ऐसे भी तेज गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण मैच रहने वाला है। मैच के दौरान हवा 17 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है। बारिश के आसार नहीं है तो तय है कि फैंस को पूरे मैच का आनंद उठाने का मौका मिल सकता है
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अम्बाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, डेवन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दुबे, महीश तीक्षणा, सिमरजीत सिंह, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, किरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, राइली मेरेडिथ, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और कुमार कार्तिकेय