IPL 2022: MI vs SRH, हैदराबाद के लिए आज 'करो या मरो' का मुकाबला
आईपीएल इतिहास में मुंबई और हैदराबाद की टीम अबतक 17 मुकाबलों में आमने-सामने हुई है. इस दौरान दोनों टीमों का पलड़ा लगभग एक बराबर रहा है.
आईपीएल 2022 के 65वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह जंग शाम 7.30 बजे से मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेली जाएगी. आज के मुकाबले में जब मुंबई की टीम मैदान में उतरेगी तो उसकी बस एक ही मंशा होगी कि वह अपने बचे हुए मुकाबले जीतकर इस टूर्नामेंट का समापन शानदार तरीके से करे. वहीं हैदराबाद की टीम इस मुकाबले में एक आस के साथ मैदान में उतरेगी. दरअसल एसआरएच की टीम अपने बचे दोनों मुकाबले अच्छे रन औसत के साथ जीत जाती है और उसे नसीब का साथ मिलता है तो वह प्लेऑफ के लिए अब भी क्वालीफाई कर सकती है.
बात करें मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो दोनों ही टीमों ने अबतक 12-12 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस की टीम को नौ मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जबकि तीन मुकाबले में उसे जीत नसीब हुई है. वहीं बात करें हैदराबाद के प्रदर्शन के बारे में तो एसआरएच की टीम को इस सीजन में अबतक सात मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जबकि उसे पांच मुकाबलों में जीत मिली है. एमआई की टीम मौजूदा समय में छह (-0.613) अंकों के साथ अंकतालिका में 10वें स्थान पर स्थित है, जबकि एसआरएच की टीम 10 (-0.270) अंकों के साथ आठवें पायदान पर काबिज है.
पिच रिपोर्ट
आज का मुकाबला मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान में अबतक आठ मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान छह बार लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को जीत मिली है. ऐसे में पिच के व्यवहार को देखते हुए आज टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग XI: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह और रिले मेरेडिथ.
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मारक्रम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक.