आज फिर IPL 2022 में डबल हेडर मुकाबला; पहला मैच पंजाब बनाम हैदराबाद, तो दूसरा चेन्नई बनाम गुजरात
पहले मैच में जीत का चौका लगाने उतरेगी SRH, वहीं दुसरे मैच में शिवम दुबे और उथप्पा की हार्ड हिटिंग के भरोसे है CSK.
IPL में आज डबल हेडर का दिन है। पहला मुकाबला मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। जिस हैदराबाद को शुरुआती 2 हार के बाद हल्के में लिया जा रहा था, उसने लगातार 3 मुकाबले जीतकर कमाल कर दिया।
दूसरी तरफ पंजाब की बात करें, तो वह भी अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हरा चुकी है। इतिहास की बात करें तो अब तक दोनों ही टीमें 17 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें 12 बार हैदराबाद तो वहीं, 5 बार पंजाब ने बाजी मारी है।
मयंक की फॉर्म पंजाब के लिए फायदेमंद
पंजाब के साथ लगभग हर सीजन एक ही कहानी रही है। यह टीम अच्छी शुरुआत के बाद कुछ आसान से मुकाबले हारकर बाहर हो जाती है। इस बार मयंक अग्रवाल की कप्तानी में पंजाब किस्मत बदलने की उम्मीद कर रही है।
मुंबई के खिलाफ हुए मैच में इस सीजन मयंक के बल्ले से पहली बार अर्धशतक निकला। उन्होंने 32 गेंदों पर 6 चौकों और 2 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। कप्तान की फॉर्म में वापसी से टीम को नया जोश मिलेगा। दूसरी तरफ शिखर का बल्ला लगातार आग उगल रहा है।
लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, बेयरस्टो और ओडियन स्मिथ की मध्यक्रम में मौजूदगी पंजाब का ओवरऑल बैलेंस बेहतर कर रही है। गेंदबाजी में भी कगिसो रबाडा की रफ्तार के साथ अर्शदीप सिंह की स्विंग का अच्छा कॉम्बिनेशन बन रहा है।
हैदराबाद की बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर रही है क्लिक
इस साल भी पहले 2 मैचों में मिली शर्मनाक हार के बाद आलोचनाओं का दौर फिर शुरु हो गया, पर सनराइजर्स के खिलाड़ियों ने इन सबका जवाब जुबान से नहीं बल्कि अपने प्रदर्शन से दिया।
लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे उमरान मलिक ने जिस तरह कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर को बोल्ड मारा, वह काबिले तारीफ था। राहुल त्रिपाठी जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को टीम के साथ जोड़ना भी टीम के हित में रहा है। केन विलियमसन, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन और मार्को यान्सेन जैसे फॉरेन प्लेयर्स भी पूरी जिम्मेदारी के साथ खेल रहे हैं। ऐसे में आज का मुकाबला दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है।
CSK vs GT
रविवार को टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। लगातार 4 हार के बाद चेन्नई ने बेंगलुरु को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली है। उस मुकाबले में शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की धुआंधार हिटिंग ने मैदान पर मौजूद दर्शकों और टीवी पर मुकाबला देख रहे क्रिकेट प्रेमियों को खासा रोमांचित कर दिया था।
चेन्नई के सामने वह गुजरात होगी, जिसे इसे सीजन की सबसे मजबूत टीमों में शुमार किया जा रहा है। कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी टीम का नेतृत्व शानदार ढ़ंग से कर रहे हैं। हार्दिक ने राजस्थान के खिलाफ 52 गेंदों पर 87 रनों की नाबाद पारी खेली, फिर संजू सैमसन का रन आउट किया।