24 साल बाद पाकिस्तान पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम, खिलाड़यों को दिए जा रहे खाने को लेकर ट्रोल हुआ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पाकिस्तान खिला रहा दाल-रोटी, मार्नश लाबुशेन ने फोटो शेयर की तो लोगों ने कर दिया ट्रोल, पूछा- जेल में हो क्या?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर है। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला गया जो ड्रॉ रहा। रावलपिंडी की पिच को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की काफी आलोचना भी हुई। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को दिए जा रहे खाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
दाल रोटी खा रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी
कराची में दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के लंच मेन्यू में दाल-रोटी को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन ने सोशल मीडिया पर दाल-रोटी की फोटो शेयर कर लिखा- लंच के लिए दाल रोटी... कितना स्वादिष्ट है। लाबुशेन ने जैसे फोटो सोशल मीडिया पर डाली पाकिस्तान बोर्ड को ट्रोल किया जाने लगा।
वसीम जाफर ने किया मजेदार कमेंट
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने लाबुशेन की पोस्ट पर एक मजेदार कमेंट किया। उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वो लाबुशेन को बताना चाह रहे थे कि दाल रोटी से अच्छा कॉम्बिनेशन दाल चावल का होता है।
लोगों ने मार्नश लाबुशेन के फोटो पर कमेंट कर पूछा कि क्या आप जेल में हो?
कुछ यूजर्स को लाबुशेन का खाना देख कर इंजीनियरिंग कॉलेज के होस्टल की याद आ गई
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लाबुशेन की पोस्ट पर लिखा कि आज के बाद मैं कभी मेस के खाने की बुराई नहीं करूंगा।