विराट के फॉर्म को लेकर गांगुली की सख्त प्रतिक्रिया कहा-टीम के लिए नहीं खुद के लिए भी रन बनाना जरूरी
एशिया कप 2022 से पहले बीसीसीआइ प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने विराट कोहली के फॉर्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट को केवल टीम के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए भी रन बनाना होगा।
खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली छोटे मगर जरूरी ब्रेक के बाद एशिया कप में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनके फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके बल्ले से आखिरी शतक 2019 में निकला था। हालिया इंग्लैंड दौरा भी उनके लिए अच्छा नहीं रहा जहां उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेले लेकिन कुछ कमाल नहीं कर पाए। उस दौरे में उनका सर्वाधिक स्कोर 20 रन था। उनके फॉर्म पर कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। लेकिन एशिया कप से पहले बीसीसीआइ प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने भी माना है कि उन्हें रन की जरुरत है।
कोलकाता में आयोजित एक मीडिया इवेंट में सौरव गांगुली ने कहा कि 'उन्हें रन बनाने की जरुरत न केवल टीम के लिए बल्कि खुद के लिए भी है। हम सभी इस बात से आश्वस्त हैं कि वह अपने पुराने रंग में जरूर लौटेंगे। वह एक बड़े खिलाड़ी हैं। लंबे समय से हमने देखा है कि उन्होंने अपनी फॉर्मूला पर रन बनाए हैं। उनकी स्टेटस के खिलाड़ी से इतने लंबे समय तक फॉर्म से दूर रहने की उम्मीद नहीं की जा सकती है। मैं जानता हूं कि वह जरूर रन बनाएंगे। अगर वह महान खिलाड़ी नहीं होते तो इतने लंबे समय से इतना रन नहीं बना रहे होते'
केएल राहुल ने भी कोहली पर दी प्रतिक्रिया
इससे पहले केएल राहुल ने भी विराट कोहली के फॉर्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि 'वह एक छोटे ब्रेक से लौटे हैं और अपने गेम को लेकर काम कर रहे हैं। मैं उन्हें टीवी पर देख रहा था जब मैं इंजर्ड था। मुझे नहीं लगता कि वह फॉर्म से बाहर हैं। हां यह जरूर है कि वह अपने स्टैंडर्ड को मैच नहीं कर पा रहे हैं। राहुल ने कहा कि मुझे भरोसा है कि वह एशिया कप में रन बनाएंगे और टीम को मैच जीताएंगे। पूरे करियर में उन्होंने यही किया है।'