18 बॉल में सूर्यकुमार यादव की तूफानी फिफ्टी, रिकॉर्ड बुक तहस-नहस
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में रविवार को रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। टॉस गंवाकर टीम ने तीन विकेट पर 237 रन बनाए। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव (61), लोकेश राहुल (57) ने अर्धशतकीय पारियां खेली जबकि विराट कोहली ने नाबाद 49 रन बनाए।
ताबड़तोड़, रिकॉर्डतोड़... 18 बॉल में सूर्या की तूफानी फिफ्टी, सबसे तेज 5 बल्लेबाज कौन?
इनिंग्स के 17वें ओवर में वेन पार्नेल की फुलटॉस गेंद को पॉइंट के ऊपर से सिक्स मारकर सूर्य ने अपने पचास रन केवल 18 गेंदों में पूरे किए। इनमें से 44 रन फोर या सिक्स से बने। भारत की ओर से युवराज सिंह ने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ केवल 12 गेंदों में पचास रन बनाए थे। यह न केवल भारत की ओर से सबसे तेज फिफ्टी है बल्कि एक विश्व रिकॉर्ड भी है। सूर्या के अलावा भारत की ओर से केएल राहुल ने भी 18 गेंदों में टी-20 इंटरनेशनल फिफ्टी पूरी की है। सूर्य ने अपने 33वें टी20 इंटरनेशनल मैच में 10वीं बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया।
5 सबसे तेज फिफ्टी
12 गेंद- युवराज सिंह vs इंग्लैंड, 2007
18 गेंद- केएल राहुल vs स्कॉटलैंड, 2021
18 गेंद- सूर्यकुमार यादव vs साउथ अफ्रीका, 2022
19 गेंद- गौतम गंभीर vs श्रीलंका, 2009
20 गेंद- युवराज सिंह vs ऑस्ट्रेलिया, 2007
रिकॉर्डतोड़ सूर्या
सूर्यकुमार ने 22 गेंद में 61 रन की पारी के दौरान पांच छक्के और इतने ही चौके जड़े। उन्होंने 18 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जो भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने इसके साथ ही विराट कोहली (नाबाद 49) के साथ तीसरे विकेट के लिए 43 गेंद में 102 रन की साझेदारी की। कोहली ने 28 गेंद की नाबाद पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया।
50 छक्के पूरे करने वाले पहले बैट्समैन
एक कैलेंडर ईयर में सूर्यकुमार यादव 50 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। गुवाहाटी टी-20 में उन्होंने 5 छक्के उड़ाए।