विराट का यही अंदाज़ बनाता है उन्हें खास, देखिये कैसे नागरकोटी के समर्थन में फैन की बोलती की बंद!
नागरकोटी को परेशान देख टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली उनके बचाव में आगे आए. कोहली को फ़ैन का व्यवहार अच्छा नहीं लगा और उन्होंने फ़ैन से बात की.
भारत ने लेस्टेशा के खिलाफ़ अप्टनस्टील क्रिकेट ग्राउंड पर एक वार्मअप मैच के साथ इंग्लैंड दौरे की शुरुआत की है. मैच में खेल के अलावा भी एक ऐसी घटना घटी जिसका वीडियो वायरल है. दरअसल इंडियन क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी विरोधी टीम लेस्टेशा के लिए खेल रहे हैं. जिनमें से एक हैं पेसर कमलेश नागरकोटी. दूसरे दिन के खेल के दौरान एक फ़ैन लगातार नागरकोटी को आवाज़ लगाकर तस्वीर खिंचवाने की ज़िद कर रहा था. फैन्स का ऐसा करना आम बात है. लेकिन ये फैन बहुत ज़्यादा देर तक इस चीज़ के लिए चिल्लाता रहा. जिसके बाद नागरकोटी को परेशान देख टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली, कमलेश के बचाव में आगे आए. कोहली को फ़ैन का व्यवहार अच्छा नहीं लगा और उन्होंने फ़ैन से बात की.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि फ़ैन बार-बार नागरकोटी को आवाज़ लगा रहा है. इसके बाद विराट बाहर आते हैं और फ़ैन को जवाब देते हैं. फ़ैन ने कहा - ‘कब से बुला रहा हूं. फोटो ही नहीं खिंचा रहा. मैं मेरी जॉब छोड़ के यहां आया हूं. कम से कम फोटो तो खिंचवानी चाहिए. नागरकोटी को बुला रहा हूं...’
फैन के इस तरह से बोलने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली से रहा नहीं गया. उन्होंने तुरंत फ़ैन को जवाब देते हुए आवाज़ लगाई और कहा - ‘वो मैच खेलने आया है या फोटो खिंचवाने आया है...?’
बस इसके बाद से सोशल मीडिया पर अपने जूनियर साथी के सपोर्ट में आने के लिए विराट की तारीफ हो रही है.