पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही कोहली बनाएंगे वह रिकार्ड जो किसी भारतीय क्रिकेटर ने नहीं बनाया
विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 99 मैचों में 50.12 की औसत से 3308 रन बनाए हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 94 रन रहा है तो वहीं उन्होंने 30 अर्धशतक लगाए हैं।
विराट कोहली एशिया कप में अब तक भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं तो पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जो भारतीय बल्लेबाज पहले नंबर पर है वो कोहली ही हैं। कोहली बेशक खराब फॉर्म में हैं, लेकिन एशिया कप 2022 के लिए उन्होंने खास तैयारी की है साथ ही वो नए बल्ले के साथ मैदान पर उतरेंगे।
कोहली ने हाल ही में अपने खराब फॉर्म पर भी खुलकर बात की और कई दिग्गजों का भी मानना है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ फॉर्म में जरूर वापसी कर लेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ कोहली कितना रन बना पाते हैं इस पर तो सबकी नजर रहने ही वाली है, लेकिन एशिया कप में 28 अगस्त को जैसे ही वो दुबई में इस टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लेंगे।
- पाकिस्तान के खिलाफ 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे कोहली
- कोहली का टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ बेस्ट स्कोर है नाबाद 78 रन
- 99 टी20 मैचों में कोहली ने बनाए हैं 3308 रन
- क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय प्लेयर बनेंगे कोहली
क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनेंगे कोहली
भारतीय क्रिकेट इतिहास में अब तक कोई ऐसा क्रिकेटर नहीं हुआ जिसने भारत के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100-100 मैच खेले हों। पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही विराट कोहली भारत के लिए क्रिकेट के हर प्रारूप में 100-100 मैच खेलने वाले पहले प्लेयर बन जाएंगे। 33 साल के कोहली ने अब तक 99 टी20 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं जबकि उन्होंने 102 टेस्ट मैचों साथ ही 262 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का टी20 इंटरनेशनल करियर
विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 99 मैचों में 50.12 की औसत से 3308 रन बनाए हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 94 रन रहा है तो वहीं उन्होंने 30 अर्धशतक लगाए हैं। इन मैचों में विराट कोहली ने 299 चौके साथ ही 93 छक्के भी लगाए हैं। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के टी20 रिकार्ड की बात करें तो उन्होंने इस टीम के खिलाफ खेले 7 मैचों में 77.75 की औसत से 311 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल है। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 78 रन रहा है।