टीम से बाहर करने की हो रही मांग, Virat Kohli ने दिया आलोचकों को करारा जवाब
भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म से जूझ रहे हैं। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को आखिरी वनडे खेलना है। उससे पहले विराट ने शनिवार को अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
भारत के दिग्गज बैटर विराट कोहली फिलहाल रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर वह कुछ खास नहीं कर सके हैं। इंग्लैंड दौरे पर अब तक कोहली ने 11, 20, 1, 11 और 16 के स्कोर बनाए हैं। ऐसे में उनकी फॉर्म पर खूब सवाल भी उठ रहे हैं। हालांकि, विराट ने शनिवार को अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
विराट ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक प्रेरणादायक संदेश साझा किया। कोहली इस पोस्ट में एक पंखनुमा आकृति के सामने बैठे हुए हैं। उस तस्वीर पर एक मैसेज भी लिखा हुआ है। उस पर लिखा है- ''क्या होगा अगर मैं गिर गया ... ओह, लेकिन मेरे प्रिय, क्या हुआ अगर तुम उड़ गए।'' इसके कैप्शन में कोहली ने लिखा- परिप्रेक्ष्य।
कोहली ने इस संदेश को अपने निजी जीवन से जोड़ा है। जिसका मतलब है कोहली फिलहाल बुरे फॉर्म में हैं और उन पर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि अभी भी कोहली में काफी क्रिकेट बाकी है और वह वापसी कर सकते हैं। खुद कोहली ने भी यही मैसेज देने की कोशिश की है।
इस पोस्ट पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने रिएक्ट भी किया है। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा- आप अपना क्रिकेट खेलें विराट कोहली। लोग केवल उसका सपना देख सकते हैं जो आपने क्रिकेट में कर दिखाया है। इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने भी कमेंट करते हुए दिल का इमोजी बनाया है। इसके अलावा पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है।
कोहली अब इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले तीसरे वनडे में नजर आ सकते हैं। यह मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा। भारत ने पहला वनडे 10 विकेट से जीता था, जबकि दूसरे वनडे में इंग्लैंड से 100 रन से हार मिली। तीसरा मुकाबला निर्णायक होगा। फैन्स कोहली से बड़े स्कोर की उम्मीद कर रहे होंगे।