आज न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी खिताबी जंग , कौन किस पर पड़ेगा भारी
आज टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों ही टीमें इस फॉर्मेट में कभी विश्व खिताब नहीं जीत पाई हैं लिहाजा इस बार टी-20 में नया वर्ल्ड चैंपियन मिलना तय है।
आईसीसी 2021 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के पास टी20 वर्ल्ड कप का पहला खिताब जीतने का मौका है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों ने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल का सफर तय किया है. आरोन फिंच और केन विलियमसन की अगुवाई में दोनों टीमें काफी मजबूत हैं और खिताब जीतने से महज एक कदम दूर हैं. न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी.
अब तक ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
अब तक दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने इस टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल समेत कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें दोनों टीमों को एक-एक मैच में हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के हाथों शिकस्त मिली थी, तो न्यूजीलैंड को पाकिस्तान ने हराया था. हालांकि इसके अलावा दोनों टीमों का सफर शानदार रहा है.
न्यूजीलैंड के पास दो साल पहले की निराशा दूर करने का मौका
न्यूजीलैंड हाल-फिलहाल ICC टूर्नामेंट में सबसे कामयाब टीम के रूप में उभरी है। 2015 से यह टीम पांचवां फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भी कीवी टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन तब उसे मैच और सुपर ओवर टाई होने के बाद कम बाउंड्री के आधार पर ट्रॉफी से वंचित होना पड़ा था। इस टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे जिमी नीशम वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी खेले थे। तब वे हार से इतने निराश थे कि सोचने लगे थे क्रिकेटर न बनता तो अच्छा होता। वे क्रिकेट से संन्यास लेने की भी सोच रहे थे। अब न्यूजीलैंड की टीम और नीशम दोनों के पास उस निराशा को दूर कर अपने लिए खुशी हासिल करने का मौका है।
टॉस अहम लेकिन फाइनल का प्रेशर भी होगा
इस टी-20 वर्ल्ड कप में टॉस की बहुत अहम भूमिका रही है। शारजाह को बाहर कर दें तो सुपर 12 में खेले गए 14 मैचों में से केवल एक ही बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अपने स्कोर का बचाव करने मे सफल रही है। इस लिहाज से टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग चुन सकती है। हालांकि, फाइनल मैच काफी प्रेशर वाला मुकाबला होता है और ऐसी भिड़ंत में पहले बैटिंग फायदेमंद होती है। दुबई में ही चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए IPL का फाइनल जीता था।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी और न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में मुकाबला
दोनों टीमों की स्ट्रेंथ और वीकनेस की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी में और न्यूजीलैंड गेंदबाजी में मजबूत है। टी-20 क्रिकेट में आमतौर पर अच्छी बल्लेबाजी वाली टीम को फायदा होता है, लेकिन यह टूर्नामेंट लो-स्कोरिंग साबित हुआ है और इसमें अच्छी गेंदबाजी जीत के लिए ज्यादा जरूरी रही है।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 नवंबर 2021 को खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.