IND vs PAK T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान में होगी फाइनल जंग! ये 4 पॉइंट्स कर रहे महामुकाबले का इशारा
भारत शान से सेमीफाइनल में पहुंचा है तो पाकिस्तान ने भी गिरते-पड़ते टॉप-फोर का टिकट कटा लिया है। अब फैंस की उम्मीदें हैं कि दोनों फाइनल में आमने-सामने हों। कुछ ऐसे पॉइंट्स हैं, जो इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला जा सकता है।
टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास का यह सबसे अनोखा सत्र रहा है। क्या कुछ फैंस ने नहीं देखा। बारिश में मैच धुलते देखे तो शुरुआत में टेबल टॉपर रही साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल से बाहर होते देखा। मेजबान ऑस्ट्रेलिया के होसले पस्त हुए तो 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज सुपर-12 से पहले ही टूर्नामेंट से आउट हो गया। नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराया तो पाकिस्तान को संजीवनी मिल गई और वह बांग्लादेश को हराने के बाद सेमीफाइनल में पहुंच गया। अब संयोग ये बन रहा है कि टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है।
सेमीफाइनल में किसकी किससे भिड़ंत
पहला सेमीफाइनल: पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड, सिडनी (9 नवंबर)
दूसरा सेमीफाइनल: भारत vs इंग्लेंड, एडिलेड (10 नवंबर)
1. भारत ने इंग्लैंड को उसी के मैदान पर चटाई थी धूल
भारत ने 2022 में जब इंग्लैंड का दौरा किया था तो मेजबान को वाइट बॉल से खेले गए दोनों सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी। रोहित की कप्तानी वाली टीम ने मेजबान को उसके ही मैदान पर धूल चटाई थी। यानी इंग्लैंड ऐसी टीम नहीं रही, जिसे हराया नहीं जा सके। रोहित सेना को उसे हराना मुश्किल नहीं होना चाहिए।
2. रोहित सेना बड़े मैचों को जीतना जानती है
भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई तो उसे रोकना इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी का रिकॉर्ड इस मामले में काफी अच्छा हे। वह न तो इंडियन प्रीमियर लीग के खिताबी मुकाबले में कभी हारे और नहीं एशिया कप या निदाहास ट्रॉफी में कोई हरा सका। इस वजह से भी माना जा रहा है कि नॉकआउट में रोहित सेना नंबर वन पसंदीदा टीम है।
3. ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया था
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड में थी। यहां उसने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ ट्राई सीरीज खेली। टी-20 सीरीज के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान आमने-सामने थे। खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम को 5 विकेट से हराया था। यानी न्यूजीलैंड उसके लिए बहुत बड़ा हौव्वा नहीं है। वह न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में भी हरा सकता है।
4. पाकिस्तान आसानी से हार नहीं मानेगा
दूसरी ओर, पाकिस्तान को 2021 में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। इस बार वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उसके लिए खुश खबरी यह है कि शाहीन शाह ने बांग्लादेश के खिलाफ जिस तरह की बॉलिंग की उससे उसकी उम्मीदें बढ़ गई हैं। बाबर आजम की फॉर्म खराब है। उनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए वह अपना पूरा जोर लगा देंगे।