Breaking News

Monday, November 25, 2024
Home / खेल /

  • 0
  • 478

CSK को मिली पहली शानदार जीत, मैच के बाद धोनी को लेकर ये बोले कप्तान जडेजा...

बोले जडेजा- "मैं हमेशा माही भाई के साथ चर्चा करता हूं. एक नई भूमिका में ढलते हुए, चीजों को आगे बढ़ने में समय लगेगा. मैं अभी भी सीख रहा हूं और हर खेल के साथ बेहतर करने की कोशिश कर रहा हूं."

CSK को मिली पहली शानदार जीत, मैच के बाद धोनी को लेकर ये बोले कप्तान जडेजा...

विराट कोहली और एमएस धोनी. इंडियन क्रिकेट के दो दिग्गज जब आमने-सामने हों, तो धमाका तो होना ही था. और हुआ भी. बस इस धमाके में इन दोनों का कोई हाथ नहीं था. अब तक अपने सारे मैच हारने के बाद चेन्नई के कैप्टन रवि जडेजा ने एक बार फिर टॉस हारा. CSK को फाफ डु प्लेसी ने बैटिंग का न्यौता दिया.

रुतुराज गायकवाड़ और मोईन अली तो नहीं चले, पर शिवम दुबे और रोबिन उथप्पा ने हल्ला बोल दिया. दोनों ने मिलकर RCB के हर बोलर को धुना और IPL 2022 का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. RCB को मिला 217 का टार्गेट.

ओपनर अनुज रावत और फाफ पर एक अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी थी. लेकिन CSK की बोलिंग भी उनकी बैटिंग की तरह ड्रेसिंग रूम से ही सेट होकर आई थी. 50 रन के स्कोर तक CSK बोलर्स ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली और अनुज रावत को वापस भेज चुके थे. ऐसा लगा कि मैच खत्म होने वाला है, पर RCB के लिए शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई और दिनेश कार्तिक ने मिलकर 109 रन बनाए और मैच को रोमांचक बना दिया.

खै़र, 217 रन RCB के लिए कुछ ज्यादा ही बड़ा टार्गेट साबित हुआ और टीम 23 रन से हार गई. CSK की इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका रोबिन उथप्पा, शिवम दुबे और महीश तीक्षणा का था. उथप्पा ने 88 रन की पारी खेली, दुबे ने 95 रन बनाए और तीक्षणा ने 4 विकेट निकाले. मैच के बाद रॉबिन ने कहा, ‘मैंने दुबे को सेट होने दिया. वह गेंद को अच्छी तरह हिट कर रहा है, मैंने उसके साथ साझेदारी बनाने की कोशिश की. जब मैक्सवेल अपना तीसरा ओवर करने आए, तो मुझे लगा कि यह उन पर अटैक करने का समय था. जब स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे, मैंने दुबे को ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक देने की कोशिश की, और जब पेसर वापस आए, तो मैंने उनसे कहा कि मुझे स्ट्राइक वापस दें. तीक्षणा अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और हर मैच के साथ उसका आत्मविश्वास बढ़ रहा है.’

हारने के बाद RCB कैप्टन फाफ डु प्लेसी ने बताया कि उनकी टीम किसको मिस कर रही थी. डु प्लेसी ने कहा, ‘हमारे पहले 7-8 ओवर अच्छे रहे. फिर 8-14 ओवर्स में हमने स्पिनर्स को आगे लाने की कोशिश की. लेकिन दुबे और उथप्पा वास्तव में अच्छा खेले. दुबे ने स्पिनर्स को अटैक करते हुए इन्हीं ओवर्स में मोमेंटम अपनी ओर ले लिया. जब आप बड़े स्कोर का पीछा कर रहे होते हैं तो आपको अच्छी शुरुआत करनी होती है. नींव स्थापित करने वाले पहले चार में से कोई भी नही चला.

चेन्नई ने अच्छी गेंदबाजी की. पिच थोड़ी अटक रही थी, और CSK ने अपने स्पिनर्स का अच्छा इस्तेमाल किया. हमने विकेट्स के साथ-साथ मोमेंटम भी खो दिया, लेकिन हमने अच्छी वापसी की. यह हमारी बैटिंग डेप्थ को दर्शाता है. हर्षल पटेल न केवल इस टीम, बल्कि किसी भी टीम के लिए अहमियत रखते हैं. हमने आज रात हर्षल को मिस किया. अंत में भी हमारे पास विविधता की कमी थी. जिस तरह से एक खिलाड़ी ने पांचवें या छठे नंबर पर डेब्यू कर बैटिंग की, वो हमारी डेप्थ को दर्शाता है.’

अब सुन लीजिए कि जीतने के बाद कैप्टन जडेजा ने क्या कहा, ‘सबसे पहले, कप्तान के रूप में यह पहली जीत है. एक टीम के तौर पर आज हमने अच्छा क्रिकेट खेला. रॉबी और शिवम ने शानदार बल्लेबाजी की. गेंदबाजों ने भी योगदान दिया. हमारे मैनेजमेंट ने मुझ पर दबाव नहीं डाला, वे चिल हैं, वे हमेशा मेरे पास आते हैं और प्रेरित करते हैं. एक कप्तान के तौर पर मैं अब भी सीनियर खिलाड़ियों की राय लेता हूं.

मैं हमेशा माही भाई के साथ चर्चा करता हूं. एक नई भूमिका में ढलते हुए, चीजों को आगे बढ़ने में समय लगेगा. मैं अभी भी सीख रहा हूं और हर खेल के साथ बेहतर करने की कोशिश कर रहा हूं. हमारे ड्रेसिंग रूम में काफी अनुभव है. अनुभव काम आता है, हम जल्दी नहीं घबराते. हम खुद को शांत रखने की कोशिश करते हैं और सकारात्मक क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हम कड़ी मेहनत करने की कोशिश करेंगे, हमें मोमेंटम मिला है, हम कोशिश करेंगे और इस गति को जारी रखेंगे.’

बता दें कि चेन्नई का अगला मुकाबला 17 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स से होगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 अप्रैल को खेलेगी.

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...