MS Dhoni ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लॉकर रूम में दिया Virat Kohli का उदाहरण, वायरल हुआ वीडियो
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने विराट कोहली की तकनीक के बारे में लॉकर रूम में बातचीत की। इस पल का वीडियो वायरल हो गया है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से मात दी।
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी को लॉकर रूम में विराट कोहली की बल्लेबाजी तकनीक के बारे में उदाहरण देते हुए देखा गया। सीएसके की मुंबई पर जीत के बाद यह वीडियो सामने आया। ध्यान देने वाली बात है कि एमएस धोनी की छोटी सी क्लिप सामने आई है, जिसमें खुलासा नहीं हो सका कि वो विराट कोहली के बारे में क्या कह रहे हैं। हालांकि, यह वीडियो वायरल हो चुका है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि जब कोहली ने मैच की पहली गेंद का सामना किया तो धोनी उनकी बल्लेबाजी तकनीक के बारे में बातचीत कर रहे हैं। कप्तान ने सीएसके के लॉकर रूम में यह मैसेज शेयर किया, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 41 साल के धोनी ने कहा, ''विराट कोहली पहली गेंद इस तरह नहीं खेलता है। यह हमेशा यही रहा है।''
चेन्नई सुपरकिंग्स की शानदार जीत
बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने शनिवार को आईपीएल 2023 के 49वें मैच में मुंबई इंडियंस को 14 गेंदें शेष रहते हुए 6 विकेट से मात दी। चेपॉक स्टेडियम पर खेले गए आईपीएल के एल क्लासिको मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए। जवाब में सीएसके ने 17.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
चेन्नई सुपरकिंग्स का मौजूदा आईपीएल में अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है। एमएस धोनी के नेतृत्व वाली सीएसके ने अब तक 11 मैचों में 6 जीते और वो आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं मुंबई इंडियंस की यह 10 मैचों में पांचवीं जीत है और वो अंक तालिका में छठे स्थान पर है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने भी 10 में से 5 मैच जीते हैं और वो अंक तालिका में पांचवें स्थान पर जमी हुई है।