शिखर धवन नहीं खेलने के बावजूद किस तरह से हमारा हौसला बढ़ाते थे, विराट कोहली ने खोला राज
नई दिल्ली, जेएनएन। शिखर धवन को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और उन्होंने 98 रन की पारी खेल डाली। हालांकि वो शतक से चूक गए, लेकिन उनकी इस पारी ने टीम को स्कोर को 317 तक पहुंचाने में काफी अहम भूमिका तो निभाई ही। धवन के आउट होने के बाद केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी भी की। भारत के 317 रन से जवाब में इंग्लैंड की टीम 251 रन पर आउट हो गई और मेजबान टीम को 66 रन से जीत मिली।
टीम इंडिया की इस जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली काफी खुश नजर आए जिन्होंने खुद इस मैच में 56 रन की पारी खेली थी। विराट कोहली ने कहा कि, ये हमारी पिछले कुछ दिनों में मिली जीत में से सबसे प्यारी जीत है। इंग्लैंड के बल्लेबाज जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे और फिर इतनी जल्दी 9 विकेट हासिल करना कमाल का रहा। यही नहीं जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने मैच में वापसी करवाई वो काबिले तारीफ है। विराट ने कहा कि, हम उन खिलाड़ियों को बढ़ावा देना चाहते हैं जिनके इरादे अच्छे हैं।
विराट ने शिखर धवन के बारे में बात करते हुए कहा कि, उनकी पारी खास रही साथ ही केएल राहुल ने जिस तरह से वापसी की वो टीम के लिए अच्छा है। आप उन लोगों को बैक करना चाहते हैं जिनके बारे में आप जानते हैं कि, वो मैदान पर जाने के बाद एक निस्वार्थ पारी खेलेंगे। हमारे पास हर पोजिशन के लिए दो-तीन खिलाड़ी उपलब्ध हैं जो कि टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है। विराट ने कहा कि, हम सही रास्ते पर जा रहे हैं और हमें खिलाड़ियों का एक बड़ा पूल चुनना है।
धवन के बारे में विराट कोहली ने कहा कि, जब वो नहीं खेल रहे थे और प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा था तब भी उनकी शारीरिक भाषा कमाल की थी। वो हमारे लिए प्रेरणादायक था और इस मैच में वो अच्छे रिजल्ट के हकदार थे। उन्होंने बेहद कठिन परिस्थिति में जो 98 रन की पारी खेली जो स्कोरबोर्ड से ज्यादा मूल्यवान रहा। हमारा प्लान ये था कि, हम 31 से 40 ओवर के बीच 100 रन की साझेदारी में थे और मैंने धवन से कहा था कि, मैं गेंदबाजों पर अब हमला करूंगा। बीच के कुछ विकेटों ने हमें थोड़ा सा पीछे कर दिया था, लेकिन फिर नतीजा सुखद रहा
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...