ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप:भोपाल के 2 शूटर्स ऐश्वर्य प्रताप और चिंकी यादव ने गोल्ड जीता; वुमन्स 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भारत का क्लीन स्वीप
दिल्ली में चल रहे ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप का छठा दिन मध्य प्रदेश के शूटर्स के नाम रहा। भोपाल के 2 शूटर्स ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और चिंकी यादव ने अलग-अलग इवेंट में भारत को गोल्ड दिलाया। ऐश्वर्य ने मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में गोल्ड जीता। यह वर्ल्ड कप में उनका पहला गोल्ड मेडल है। दिग्गज शूटर संजीव राजपूत ने छठा स्थान हासिल किया। यह दोनों शूटर पहले ही ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं। भारत के एक और शूटर नीरज कुमार 8वें स्थान पर रहे।
वहीं, चिंकी ने वुमन्स 25 मीटर पिस्टल में स्वर्ण पदक हासिल किया। इस इवेंट में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज तीनों मेडल भारतीय शूटर्स ने जीते। चिंकी के अलावा महाराष्ट्र की राही सरनोबत ने सिल्वर और हरियाणा की मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस इवेंट में चिंकी पहले ही ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुकी हैं।
20 साल के ऐश्वर्य ने फाइनल में 462.5 का स्कोर बनाया
20 साल के ऐश्वर्य ने फाइनल में 462.5 का स्कोर बनाया। वहीं, हंगरी के स्टार राइफलमैन इस्तवान पेनी 461.6 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। डेनमार्क के स्टीफन ओलसन 450.9 पॉइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इस इवेंट के फाइनल में इन तीनों के अलावा फिनलैंड के अलेस्कि लेप्पा और जूहो कुर्की और स्विट्जरलैंड के जेन लोचबिहलर जगह बना पाए।
क्वालिफिकेशन राउंड में टॉप पर रहे थे संजीव राजपूत
क्वालिफिकेशन राउंड में संजीव राजपूत 1172 पॉइंट के साथ टॉप पर रहे थे। पर फाइनल में चूक गए। क्वालिफिकेशन राउंड में ऐश्वर्य 1165 पॉइंट बना पाए थे। ऐश्वर्य ने 2019 में हुए एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में 50मी राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था। इस जीत के साथ उन्होंने ओलिंपिक कोटा हासिल किया था।
क्या होता है 50मी राइफल थ्री पोजिशन इवेंट?
50मी राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में घुटना टेककर, लेटकर और खड़ा होकर पुरुषों को 45-45 राउंड फायरिंग करनी होती है, जबकि महिलाओं को 20-20 राउंड। ऐश्वर्य ने तीन दिन पहले ही वर्ल्ड कप में दीपक कुमार और पंकज कुमार के साथ मिलकर मेन्स टीम एयर राइफल इवेंट में सिल्वर जीता था।
ऐश्वर्य पहले नेशनल चैम्पियनशिप से डिस्क्वालिफाई हुए थे
ऐश्वर्य 7 साल पहले मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी में हुए सिलेक्शन ट्रायल को क्लीयर करने में फेल हुए थे। 2015 में वे पहले नेशनल चैम्पियनशिप में भी डिस्क्वालिफाई हो गए थे। इसके बाद टेक्नीकल कारणों से उन्हें पूरे साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। उन्होंने 2016 और 2018 में वापसी की और जूनियर नेशनल चैम्पिशनशिप में 3 गोल्ड जीते।
चिंकी के पिता पेशे से इलेक्ट्रीशियन हैं
भापोल की चिंकी के पिता मेहताब सिंह यादव पेशे से इलेक्ट्रीशियन हैं। वे पिछले 23 सालों से खेल विभाग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। 2012 में शूटिंग में करियर की शुरुआत करने वाली चिंकी का घर स्टेडियम के अंदर ही है। इस वजह से वे बचपन से ही कई खेलों को देख रही हैं।
उन्होंने समर कैंप से शूटिंग में कदम रखा और इसके बाद एकेडमी जॉइन किया। जल्द ही यह युवा निशानेबाज सभी की नजरों में आ गई। चिंकी शूटिंग एकेडमी के लिए टैलेंट हंट के लिए चुने जाने वाले चुनिंदा निशानेबाजों में से एक थीं। इसके बाद उन्होंने नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और मेडल जीता। उनका सपना स्नूकर या जिम्नास्टिक में जाने का था। वह इन खेलों के लिए मेहनत भी कर रही थीं, लेकिन बाद में हालात बदले और वह शूटिंग में आ गईं।
भारत 9 गोल्ड समेत 18 मेडल के साथ मेडल्स टैली में टॉप पर
भारत ने अब तक टूर्नामेंट में 9 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज समेत कुल 18 मेडल जीते हैं। टीम इंडिया टूर्नामेंट में फिलहाल मेडल्स टैली में टॉप पर है। वहीं, USA दूसरे नंबर और कजाकिस्तान तीसरे नंबर पर है।
ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप के हाइलाइट्स
दूसरे दिन भारत ने यह मेडल जीते -
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...