चैम्पियन शूटर यशस्विनी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू:वर्ल्ड कप में 2 गोल्ड जीतने के बाद कहा- कोरोनाकाल में घर पर ही रेंज बनाकर प्रैक्टिस की, ओलिंपिक गोल्ड ही लक्ष्य
भारतीय महिला शूटर यशस्विनी देसवाल ने दिल्ली में चल रहे ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में 2 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। वे 10 मी एयर पिस्टल के इंडिविजुअल और टीम इवेंट में टॉप पर रहीं। वहीं, मिक्स्ड इवेंट में उन्होंने अभिषेक वर्मा के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।
23 साल की यशस्विनी पहले ही ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुकी हैं। भास्कर से बातचीत में उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप के लिए मैंने कोरोना काल में घर पर ही 10 मीटर का शूटिंग रेंज बनवाकर प्रैक्टिस की। इससे मुझे आत्मविश्वास मिला। यशस्विनी ने कहा कि ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतना ही उनका अगला टारगेट है।
सवाल: आपने शूटिंग में करियर के बारे में कब सोचा?
जवाब : 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स भारत में हुआ था। शूटिंग के कुछ इवेंट गुड़गांव स्थित बादशाहपुर शूटिंग रेंज पर भी हुए थे। मेरे पापा मुझे वहां लेकर गए थे। मैंने वहां पर देश-विदेश के शूटर्स को देखा, तो मुझे अच्छा लगा। मुझे यह गेम काफी पसंद आया। इसके बाद मैंने 2011 से गुड़गांव में ही टीएस ढील्लन सर के पास ट्रेनिंग शुरू की। स्टेट लेवल पर कुछ कॉम्पिटिशन में भाग लिया। इसके बाद जूनियर और फिर सीनियर लेवल तक पहुंची।
सवाल : कोरोनाकाल में आपने किस तरह से तैयारी की?
जवाब : मेरे घर पर ही 10 मीटर का शूटिंग रेंज है। ऐसे में मुझे ज्यादा परेशानी नहीं हुई। मैंने इस दौरान अपनी कमियों को दूर करने पर फोकस किया। मैंने अपनी तकनीक पर ज्यादा फोकस किया और वॉट्सऐप के जरिए इंडिया टीम के कोच के संपर्क में रही। हालांकि, कॉम्पिटिशन नहीं होने से अपने आप को जांचने का मौका नहीं मिल पा रहा था।
सवाल : वर्ल्डकप को लेकर आपकी क्या तैयारी थी?
जवाब : कोरोना के कारण कोई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता नहीं हो पाई। करीब 8 महीने बाद कोई कॉम्पिटिशन हो रहा था। वह भी भारत में ही था। ऐसे में मेरा लक्ष्य इस मौके को पूरी तरह से भुनाना था। मैं मेडल जीतकर कॉन्फिडेंट होना चाहती थी। इसलिए मैंने वर्ल्ड कप की तैयारी में पूरी ताकत से जुट गई।
सवाल : फाइनल में आपकी टक्कर भारत की ही मनु भाकर और परमानंथ से थी। क्या आप पर दबाव था?
जवाब : बिल्कुल नहीं। हम तीनों वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचकर खुश थे। मेरा कॉम्पिटिशन खुद से था। मेरा मानना है कि जो अंतिम क्षणों में अपने आप को जीत लेगा, वह दुनिया क्या कोई भी कॉम्पिटिशन जीत लेगा।
सवाल : आपका अगला टारगेट क्या है? ओलिंपिक की तैयारी कैसी है?
जवाब : मैं पहले ही ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुकी हूं। मेरा टारगेट देश के लिए ओलिंपिक में मेडल जीतना है। मैं ट्रायल से लेकर कई और प्रतियोगिताओं में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हूं। ऐसे में उम्मीद है कि मुझे ओलिंपिक टीम में भी अवश्य शामिल किया जाएगा। अभी आगे कौन-कौन से कॉम्पिटिशन होंगे। इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं अपने कोच के मार्गदर्शन में अपने तकनीक पर पूरा फोकस करूंगी।
सवाल : आप अपने बारे में बताएं?
जवाब : मैं फिलहाल पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ कर रही हूं। मेरे पापा ITBP में हैं। मैं पंचकूला की रहने वाली हूं। हम दो बहने हैं। बड़ी बहन बास्केटबॉल खेलती हैं।
यशस्विनी, मनु ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकीं
यशस्विनी ने 2019 में रियो डी जेनेरियो में हुए ISSF वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतकर टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया था। 10मी एयर पिस्टल में पहली बार भारत ने चारों कोटा हासिल किए। वुमन्स में यशस्विनी के अलावा मनु और मेन्स में सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...