IPL 2022: आज होगा गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला
आज शाम 7:30 बजे होगा गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला
आज IPL में दूसरा मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. आज शाम 7:30 बजे जहां गुजरात टाइटंस ने पहले मैच में 19.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर जीत हासिल कर लिया। था वही दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच 18.2 ओवर में 4 विकेट से मुंबई इंडियंस को मात दी थी. दोनों ही टीमें अपना-अपना पहला मैच जीत चुकी हैं अब देखना ये हैं की दोनों टीमें एक दूसरे को कैसी टकर देगी
आइये जानते हैं मुकाबले की पिच का हाल
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी से तैयार की गई है। यानी इसका मिजाज भी मुंबई के वानखेड़े और डीवाय पाटिल स्टेडियम जैसा है। इसका मतलब है कि पुणे के एमसीए पिच पर बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलेंगे। वैसे भी 2017 में यह राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का होमग्राउंड था। तब कई हाई-स्कोरिंग मुकाबले यहां देखने को मिले थे। यहां आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया था, जिसमें रॉयल्स ने 200 का आंकड़ा पार किया था। तय माना जा रहा है कि हाई-स्कोरिंग मुकाबला खेला जाएगा।
आइये जानते हैं दोनों टीमों में कौन कौन से हैं खिलाड़ी
गुजरात टाइटंस हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह, वरुण आरोन।
दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत (कप्तान), अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्खिया, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, अश्विन हेबर,डेविड वॉर्नर, कमलेश नागरकोटी, सरफराज खान, मिचेल मार्श, केएस भरत, मनदीप सिंह, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश धुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे, लुंगी नगिडी, टिम सीफर्ट, विकी ओस्तवाल