SSC Stenographer Grade ‘C’ ‘D’ कर्मचारी चयन आयोग ( Staff Selection CommissionSSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और डी भर्ती परीक्षा 2018 (SSC Stenographer Grade ‘C’ ‘D) का रिवाइज्ड फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। यह परिणम आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया है।
SSC Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’: कर्मचारी चयन आयोग ( Staff Selection Commission,SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और डी भर्ती परीक्षा 2018 (SSC Stenographer Grade ‘C’ & ‘D) का रिवाइज्ड फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। यह परिणम आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया है। ऐसे में रिवाइज्ड नतीजों का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राएं अब पोर्टल पर जाकर जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फाॅलो करके भी नतीजे देख सकते हैं।
Stenographer Grade ‘C & ‘D’ Examination 2018 revised final Result: नतीजे ऐसे कर पाएंगे चेक
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और डी भर्ती परीक्षा के परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाना होगा। इसके बाद यहां होमपेज पर दिख रहे Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination 2018 रिवाइज्ड फाइनल रिजल्ट पर क्लिक करना होगा। क्लिक करके ही परिणाम की पीडीएफ फाइनल आपके सामने खुलकर आ जाएगी। अब उसमें रिजल्ट की जांच करें और उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
बता दें कि एसएससी ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती ’परीक्षा 2018 का परिणाम 28 दिसंबर, 2020 को जारी किया था। इसके तहत 473 उम्मीदवारों को प्रोविजनल रूप से स्टेनोग्राफर ग्रेड ’C 'के लिए चुना गया था। वहीं 991 उम्मीदवारों को ग्रेड‘ D' के लिए चयनित किया गया था। लेकिन कुछ उम्मीदवारों ने परीक्षा के अंतिम परिणाम में विसंगतियों के बारे में आपत्ति जताई थी। इसके बाद आयोग ने इन मुद्दों की जांच की और सुधारात्मक कार्रवाई करते हुए 19 उम्मीदवारों का परिणाम अब संशोधित किया गया है।
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...