नैशनल हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा: 3 KM तक कार को घसीटता चला गया कंटेनर, 15 मिनट तक चीखता रहा परिवार
नैशनल हाइवे पर कार की ट्रक से टक्कर हो गई। इसी दौरान पीछे से एक कंटेनर बहुत तेज स्पीड में आ रहा था। कार कंटेनर के अगले हिस्से में फंस गई। कंटेनर ड्राइवर को इसका पता ही नहीं चला। राहगीरों ने बताया कि वह करीब तीन किलोमीटर तक ऐसी ही कार को घसीटते हुए लेता गया। पुलिस ने बेरीकेडिंग कर उसे किसी तरह रुकवाया।
नैशनल हाईवे 11 ग्वालियर रोड पर एक कंटेनर कार को घसीटते हुए 3 किलोमीटर तक ले गया। राहगीरों ने देखा तो उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुका। इसके बाद लोगों ने कंटेनर के ऊपर पत्थर फेंककर रोकने की कोशिश की। जब पुलिस ने आगे बेरिकेडिंग की, तब जाकर उसे पकड़ा जा सका। पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कार में सवार चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। सभी का इलाज चल रहा है।
घटना गुरुवार दोपहर करीब 3.30 बजे की है। नोएडा सेक्टर 50 के रहने वाले अमर जैन अपनी पत्नी योगिता और दो बच्चे (अंश 7, अंशिका 13 वर्ष) को लेकर बहन के घर धौलपुर, राजस्थान राखी बंधवाने के लिए जा रहे थे। ग्वालियर रोड नेशनल हाईवे पर सिकंदरपुर गांव के पास उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। तभी पीछे से आ रहे कंटेनर के अगले हिस्से में उनकी कार फंस गई। कंटेनर चालक कार को घसीटता हुआ तीन किमी तक ले गया। जब राहगीरों ने ये खौफनाक मंजर देखा तो वे सिहर गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सैंया क्षेत्र की तेहरा चौकी के पास कंटेनर को बेरिकेडिंग लगाकर रोका। कार में सवार चारों लोग बदहवास थे। सभी अस्पताल में भर्ती करवाए गए हैं।
15 मिनट तक चीखता रहा परिवार
कंटेनर की इस हरकत से कार में सवार परिवार की जान पर बन आई थी। जब कंटेनर कार को घसीट रहा था तो लोग इस मंजर को देखकर हैरान रह गए। हाईवे पर सीसीटीवी कैमरों में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया है। जब कंटेनर कार को घसीटकर ले जा रहा था तो बच्चे और पति-पत्नी चीख रहे थे। करीब 15 से 20 मिनट तक परिवार की जान सांसत में फंसी रही। कंटेनर चालक इतनी तेजी से अपनी गाड़ी को दौड़ा रहा था कि उसने राहगीरों की आवाज पर भी गाड़ी में ब्रेक नहीं लगाई। जब राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी तब जाकर उसके पकड़ा जा सका। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि किस्मत अच्छी थी कि परिवार में कोई जनहानि नहीं हुई। नजारा देखकर वे सिहर उठे थे। परिवार मौत के मुंह से बाहर निकला है।
बदहवास है परिवार
तेहरा चौकी पुलिस ने कंटेनर को यातायात अवरोधक लगाकर रोका था। कार में सवार दंपति घायल हो चुके थे। उनके बच्चे भी बदहवास हालात में थे। एसीपी पीयुषकांत ने बताया कि घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। कंटेनर चालक और क्लीनर को हिरासत में ले लिया है। दंपति की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं दी गई है। स्वस्थ होने पर तहरीर ली जाएगी। इसके बाद आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।