Breaking News

Sunday, October 6, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 21

राजस्थान, मध्यप्रदेश, UP समेत 10 राज्यों में 3 अप्रैल को लू का अलर्ट;

भारत को तपाएगी पाकिस्तान से आ रही हीटवेव पड़ोसी देश से आ रहे गर्म हवा के थपेड़े राजस्थान, मध्यप्रदेश, UP समेत 10 राज्यों में 3 अप्रैल को लू का अलर्ट

 राजस्थान, मध्यप्रदेश, UP समेत 10 राज्यों में 3 अप्रैल को लू का अलर्ट;

गर्मी इस साल तीखे तेवर दिखा सकती है। मार्च में ही देशभर के कई राज्यों में मई जैसी तपिश पड़ रही है। हीटवेव विशेषज्ञ और वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि इस तरह की गर्म हवाएं पाकिस्तान में भी देखी जा रही हैं। पाकिस्तान में भी कुछ जगहों पर पारा 45 डिग्री तक पहुंच चुका है। ये हीटवेव ही राजस्थान के रास्ते भारत के मैदानी क्षेत्रों तक पहुंच रही है।

इंडियन मीटियरोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने भी अप्रैल से जून के बीच तेज गर्मी पड़ने का अनुमान लगाया है। राजस्थान सहित कुछ राज्यों में पारा 40 डिग्री के पार हो चुका है। IMD ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, UP समेत 10 राज्यों में 3 अप्रैल को हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया है। IMD के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय मोहपात्रा ने बताया कि राजस्थान में चलने वाली हीटवेव दूसरे मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान बढ़ाएंगी। इससे पहले दिल्ली में मैक्सिमम टेम्परेचर का 76 साल का रिकॉर्ड पहले ही ब्रेक हो चुका है। दिल्ली में सोमवार को पारा 40.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था।

राजस्थान के 8 तो MP के 4 शहरों में तापमान 40 पार
राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, माधोपुर, चित्तौड़गढ़, चुरू और फलौदी में बीते दिन पारा 40 डिग्री से ऊपर चला गया। इन इलाकों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा जा रहा है। मध्यप्रदेश में मार्च में ही मई जैसी गर्मी महसूस हो रही है। भोपाल समेत 4 शहरों में पारा 40 पार हो गया है। बीते दिन भोपाल में 41 डिग्री, इंदौर में 40.2 डिग्री, जबलपुर में 40.5 डिग्री और ग्वालियर में 40.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में भी तेज गर्मी पड़ने लगी है।

बाड़मेर में तेज धूप और गर्म हवा के कारण पटरियां भी अजीब नजर आईं। यहां धूल भरी आंधी भी चल रही है।
बाड़मेर में तेज धूप और गर्म हवा के कारण पटरियां भी अजीब नजर आईं। यहां धूल भरी आंधी भी चल रही है।

UP में गर्मी ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, हिमाचल में भी तपिश
गर्मी ने उत्तर प्रदेश में भी कहर ढाया हुआ है। यहां मार्च में दूसरी बार 10 सालों का रिकॉर्ड टूटा है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्मी बीते दिन झांसी में दर्ज की गई। यहां अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश भी तप रहा है। हिमाचल प्रदेश के ऊना में बीते दिन पारा 34.3 डिग्री और शिमला में 23.2 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा है।

हजारों किलोमीटर से जोधपुर आने वाले पक्षियों को बचाना चुनौती
मंगोलिया और साइबेरिया से हर साल जोधपुर पहुंचने वाले 25 हजार कुरजां पक्षी (डेमोसिएल क्रेन) गर्मी के कारण समय से पहले ही वापस लौट गए। इनमें से 10-12 पक्षी अब भी यहीं हैं। बताया जाता है कि जो पक्षी वापस अपने देश जाने की स्थिति में नहीं होते, वो यहीं रुक जाते हैं। हर साल 2-4 पक्षी यहां बच ही जाते हैं, लेकिन इन्हें बचाना गांव वालों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता है।

जोधपुर में हर साल हजारों किलोमीटर दूर से इस तरह के हजारों पक्षी आते हैं। कुछ को छोड़कर सभी वापस भी चले जाते हैं।
जोधपुर में हर साल हजारों किलोमीटर दूर से इस तरह के हजारों पक्षी आते हैं। कुछ को छोड़कर सभी वापस भी चले जाते हैं।

लू लगने के लक्षण
सिरदर्द, उल्टी, थकावट, तेज बुखार, शरीर में ऐंठन और चक्कर की शिकायत हो सकती है। असर तेज हो तो बेहोशी आ सकती है। बुजुर्गों और बच्चों को समस्या ज्यादा हो सकती है। ऐसा होने पर डॉक्टर की तुरंत सलाह लेनी चाहिए।

लू से ऐसे बचें
दोपहर में घर से बाहर जाने से बचें। बहुत जरूरी हो तो पानी पीकर निकलें। पानी की बॉटल साथ में रखें। खाली पेट बाहर न जाएं। छाता भी साथ रखें। मौसमी फल जरूर खाएं। इससे शरीर में पानी और जरूरी विटमिन्स की पूर्ति होती रहेगी। ढीले और सूती के कपड़े पहनें। घर में भी कमरे का टेम्परेचर भी न बढ़ने दें। घर में ताजा हवा आती रहे इसका ध्यान रखें।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...