सुल्तानपुर: इंजीनियरिंग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार
छात्रा के अनुसार एसयूवी सवार एक युवक ने कहा कि वह जयसिंहपुर की ओर जा रहा है। उसे घर तक पहुंचा देगा। युवक के कहने पर छात्रा उस पर बैठ गई थी। इस बीच युवक ने उसका फोन छीनकर स्विच ऑफ कर दिया और वाहन को जंगल में लेकर चला गया था।
इंजीनियरिंग की छात्रा से एक हफ्ते पूर्व हुए सामूहिक दुष्कर्म में शामिल दो दरिंदो को पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर रात मुठभेड में गिरफ्तार कर लिया। फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एसयूवी, तमंचा और कपड़े भी बरामद किए हैं।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र की एक छात्रा लखनऊ में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। सात अक्तूबर को छात्रा लखनऊ से घर आने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन से हिमगिरि एक्सप्रेस पर सवार हुई थी। करीब 7:15 पर जब वह सुल्तानपुर जंक्शन पहुंची तो इसकी सूचना अपने परिजनों को दी थी। रोडवेज बस स्टेशन पहुंचने के बाद घर आने के लिए वह सवारी ढूंढ रही थी। इसी बीच एक एसयूवी उसे दिखी थी, जिस पर दो लोग सवार थे।
छात्रा के अनुसार एसयूवी सवार एक युवक ने कहा कि वह जयसिंहपुर की ओर जा रहा है। उसे घर तक पहुंचा देगा। युवक के कहने पर छात्रा उस पर बैठ गई थी। वाहन इटकौली से होते हुए पदारथपुर गांव के जंगल के पास पहुंचा था। इस बीच उसपर बैठे युवक ने उसका फोन छीनकर स्विच ऑफ कर दिया और वाहन को जंगल में लेकर चला गया था। एसयूवी सवार युवक और चालक ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। छात्रा ने इसका विरोध किया तो दोनों ने उसकी पिटाई भी की थी। दुष्कर्म के बाद आरोपी छात्रा को जयसिंहपुर नहर पुलिया के पास छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने आठ अक्तूबर को छात्रा की तहरीर पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया था।
एसपी सोमेन बर्मा ने घटना के खुलासे के लिए सीओ जयसिंहपुर प्रशांत सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की थी। विवेचना के दौरान सूरज पांडेय और रंजीत उपाध्याय निवासीगण जलालपुर थाना कादीपुर को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि घटना स्थल पर ही दुष्कर्म के दौरान पहने हुए कपड़े रखे हैं। पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर पदारथपुर बाग के पास लेकर पहुंची। पुलिस के अनुसार छुपाकर रखे गए तमंचे से रंजीत उपाध्याय ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने फायरिंग से बचते हुए फायर किया तो रंजीत के पैर में गोली लग गई। पुलिस रंजीत को सीएचसी जयसिंहपुर में भर्ती कराया है। एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि घटना में प्रयुक्त एसयूवी, तमंचा और कपड़े बरामद हुए हैं। इसके साथ ही बहुत सारे फोरेंसिक व डिजिटल साक्ष्य भी मिले हैं।