आज से शुरू होगा T20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला
पांच साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। 17 अक्टूबर से क्रिकेट के इस महासंग्राम का आगाज होगा। पहला मुकाबला ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा। फाइनल 14 नवंबर को होगा |
T20 World Cup2021: फ्रैंचाइजी क्रिकेट आईपीएल-2021 का रोमांच खत्म हो गया है। अब T20 वर्ल्ड कप की बारी है। यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में आज से शुरू हो रहा है।टूर्नामेंट के पहले सत्र की विजेता भारतीय टीम रही थी, जबकि अंतिम सत्र 2016 का खिताब वेस्टइंडीज के नाम रहा था। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया एमएस धोनी के कारनामे को दोहराने की कोशिश करेगी तो अन्य टीमें भी ट्रॉफी जीतने पर दांव लगाने को तैयार हैं।
कितनी टीमें भाग लेंगी?
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहला दौर क्वालिफाइंग राउंड का है। इसमें 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप से टॉप-2 स्थान पर रहने वाली टीमें मुख्य ग्रुप स्टेज के लिए क्वालिफाई करेंगी।
क्वालिफाइंग राउंड की आठ टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल है।
सुपर-12 के दो ग्रुप हैं
ग्रुप 1: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, A1 और B2
ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, B1 और A2
सुपर-12 में 30 मैचों का आयोजन होगा। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए प्रवेश करेंगी। इस तरह पूरे टूर्नामेंट को मिलाकर 45 मैच खेले जाएंगे।
DRS का होगा प्रयोग?
पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में DRS का प्रयोग किया जाएगा। हर टीम को DRS के दो मौके दिए जाएंगे। 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में इसका प्रयोग नहीं किया गया था।
कौन सी टीमें जीत सकती हैं वर्ल्ड कप?
भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम इस मेगा टूर्नामेंट को जीतने की सबसे तगड़ी दावेदार हैं। 2016 के एडिशन में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और भारत की टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही थीं।