पाक नहीं, इंजमाम उल हक ने भारत को बताया T20 वर्ल्ड कप का मजबूत दावेदार,कही ये अहम बात
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तानी टीम से होना है | इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्वकप जीतने का प्रबल दावेदार बताया है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार बताया है. इंजमाम का मानना है कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया की ट्रॉफी जीतने की अधिक संभावना है क्योंकि UAE और ओमान में हालात उपमहाद्वीप के समान हैं.
भारत-पाक मुकाबले को लेकर इंजमाम ने कहा, ’24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच फाइनल से पहले का फाइनल है। किसी भी दूसरे मैच को इस तरह से हाईप नहीं किया जाएगा। 2017 के चैम्पियंस ट्रॉफी में भी भारत और पाक ने एक-दूसरे का सामना करके टूर्नामेंट की शुरुआत और समाप्ति दोनों की। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए वे दोनों मैच बिल्कुल फाइनल जैसे थे। ऐसे में भारत-पाक के बीच होने वाले पहले मैच को जीतने वाली टीम का मनोबल बढ़ेगा और उन पर से 50 प्रतिशत प्रेशर भी हट जाएगा।
इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि किसी भी टूर्नामेंट में यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता है कि कोई विशेष टीम जीतेगी. मेरी राय में, भारत के पास इस टूर्नामेंट को जीतने की किसी भी अन्य टीम की तुलना में अधिक संभावना है, खासकर ऐसी परिस्थितियों में. उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों को इन परिस्थितियों में खेलने का काफी अनुभव है. इंडियन प्रीमियर लीग हाल ही में यूएई में खेला गया था और उस लेग में ज्यादातर भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था.
इंजमाम ने टीम इंडिया को बताया टी20 की खतरनाक टीम
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में जिस तरीके से लक्ष्य का पीछा किया, इंजमाम ने उसकी भी तारीफ की. इंजमाम ने कहा कि भारत ने आसानी से ऑस्ट्रेलिया को अभ्यास मैच में हराया. इस तरह की उपमहाद्वीप की पिचों पर भारत दुनिया की सबसे खतरनाक टी20 टीम है. हम उन 155 रनों को देखें जिनका उन्होंने पीछा किया, तो उन्हें ऐसा करने के लिए विराट कोहली की जरूरत भी नहीं पड़ी.