T20 World Cup 2021 : आज महामुकाबला , टीम इंडिया का 'मिशन 6-0' , जानें क्यों पाक के खिलाफ है भारत का पलड़ा भारी ?
भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के अपने पहले मुकाबले में आज दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगी। भारतीय टीम पाक के खिलाफ 'मिशन 6-0' के इरादे से उतरेगी।
दुबई : विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम और बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के अपने पहले मुकाबले में कुछ देर बाद आज दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगी। भारतीय टीम पाक के खिलाफ 'मिशन 6-0' के इरादे से उतरेगी।
भारत ने आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के दोनों वॉर्मअप मैच शानदार तरीके से जीते वहीं पाकिस्तान को एक में जीत वहीं एक में हार मिली है। दोनों टीमें टी20 विश्व कप में छठी बार भिड़ रही हैं।
भारत और पाकिस्तान के गेंदबाजों की तुलना
भारतीय टीम में जो गेंदबाज शामिल हैं, उन्हें अब टीम से खेलते हुए काफी समय हो चुका है। वहीं, पाकिस्तान के ज्यादातर गेंदबाज हाल फिलहाल में ही टीम में आए हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि पेपर पर चाहे वो तेज गेंदबाजी हो या स्पिन भारतीय टीम ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।
भारतीय टीम टी-20 विश्व कप में अपने स्टार गेंदबाजों के साथ उतरी है। भारत के लिए मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा प्रमुख गेंदबाज होंगे। वहीं पाकिस्तान की टीम में हसन अली, हरीस रऊफ, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, इमाद वसीम मुख्य गेंदबाज होंगे।
आईसीसी विश्व कप में दोनों टीमें 13वीं बार भिड़ेंगी
12 बार दोनों टीमें आपस में टकराई हैं आईसीसी के वर्ल्ड कप इवेंट में। हर बार भारतीय टीम को जीत मिली है। सात बार 50 ओवर्स वर्ल्ड कप में और पांच बार टी20 फॉर्मेट में।
आमने-सामने :
कुल मैच – 8
भारत जीता – 7
पाकिस्तान जीता – 1
पिच व मौसम:
दुबई का मैदान बड़ा है और पिच पर बल्लेबाजी भी आसान नहीं। शुरुआत में पेसर्स को यहां मदद मिल रही है, साथ ही बीच के ओवर्स में स्पिनर्स भी प्रभाव छोड़ रहे हैं। इस दबाव भरे मैच में 150 के ऊपर कोई भी स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा। अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। हालांकि दूसरी इनिंग्स में ओस के प्रभाव को देखते हुए टीमें यहां लक्ष्य का पीछा करना ही पसंद करेंगी।