17 फरवरी से ताज महोत्सव का आगाज, रितु माहेश्वरी ने लिया जायजा; होंगे ये खास कार्यक्रम
शिल्पग्राम में 17 फरवरी से ताज महोत्सव शुरू होगा 18 फरवरी को औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। इसके लिए शिल्पग्राम में तैयारियां चल रही हैं मुख्य मंच के साथ ही प्रवेश द्वार और शिल्पियों के लिए स्टॉल तैयार की जा रही हैं। शिल्पग्राम में हैंडीक्राफ्ट हैंडलूम उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ प्रदेश के 50 से अधिक जिलों के ओडीओपी उत्पादों के लिए स्टॉल तैयार की जा रही है।
ताज महोत्सव में बॉलीवुड कलाकारों की प्रस्तुति के साथ ही ड्रामा फेस्टिवल भी खास होगा। हॉट एयर बैलून की सैर कर सकेंगे। वहीं, ताज महोत्सव के लिए शिल्पग्राम में शिल्पियों के लिए तैयार हो रही स्टाल भगवा रंग में रंगी गई हैं।
बुधवार शाम को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने निरीक्षण किया, 16 फरवरी तक शिल्पग्राम में मुख्य मंच सहित अन्य कार्य करने और कार्यों की गुणवत्ता अच्छी रखने के निर्देश दिए हैं।
17 फरवरी से शुरू होगा महोत्सव
शिल्पग्राम में 17 फरवरी से ताज महोत्सव शुरू होगा, 18 फरवरी को औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। इसके लिए शिल्पग्राम में तैयारियां चल रही हैं, मुख्य मंच के साथ ही प्रवेश द्वार और शिल्पियों के लिए स्टॉल तैयार की जा रही हैं। शिल्पग्राम में हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ प्रदेश के 50 से अधिक जिलों के ओडीओपी उत्पादों के लिए स्टॉल तैयार की जा रही है। स्टॉल को भगवा रंग में रंगा गया है।
संस्कृति और समृद्धि थीम
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया कि इस बार संस्कृति और समृद्धि थीम पर ताज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह विकसित होते भारत और उत्तर प्रदेश को प्रदर्शित करेगा। ताज महोत्सव में बाइक तथा कार रैली के साथ फॉरेस्ट एरिया में बर्ड वाचिंग और फोटोग्राफी का भी आयोजन किया जाएगा। दो दिन काइट फेस्टिवल और छह दिन ड्रामा फेस्टिवल में थिएटर आर्टिस्ट प्रस्तुति देंगे।
हॉट एयर बैलून से कर सकेंगे दीदार
ताज महोत्सव में इसके साथ ही हॉट एयर बैलून की सैर भी शुरू की जाएगी, एक दो दिन में हॉट एयर बैलून आ जाएंगे। बाइक तथा कार रैली के साथ फारेस्ट एरिया में बर्ड वाचिंग तथा फोटोग्राफी,02 दिन काइट फेस्टिवल,06 दिन का ड्रामा फेस्टिवल, हाट एयर बैलून, संगीत नृत्य के क्षेत्र की स्थानीय कलाकारों प्रतिभाओं मंच प्रदान करने के साथ देश के जाने पहचाने कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा।
विदेशी पर्यटक देखेंगे प्रदेश की कला और संस्कृति
ताज महोत्सव का प्रचार प्रसार भी कराया जाएगा। जिससे देश विदेश से आने वाले पर्यटक उत्तर प्रदेश की संस्कृति, कला और खानपान का आनंद ले सकेंगे।