जियोफोन नेक्स्ट मचाएगा 4G मोबाइल मार्केट में धमाल, जानें क्या है खास
JioPhone Next दिवाली से स्टोर में उपलब्ध हो जाएगा। इस स्मार्टफोन को 1,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है | जानें कैसे खरीदें और इससे भी कम कीमत में दूसरी कंपनियों के फोन और फीचर्स के बारें में
Jio और Google ने आज JioPhone Next का ऐलान कर दिया है, ये दिवाली से स्टोर में उपलब्ध हो जाएगा। इस स्मार्टफोन को दोनों ही कंपनियों द्वारा संयुक्त रूप से डिजाइन किया गया है जो पूरी तरह से भारत के लिए बनाया गया है। आपको बता दें कि ये दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसे लेकर ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज है। इस स्मार्टफोन को 1,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है और बाकी की राशि 18/24 महीनों में आसान ईएमआई के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।
सबसे पहले जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं...
जियोफोन नेक्स्ट में 5.45-इंच की HD टचस्क्रीन दी है। फोन में 2GB रैम, 32GB स्टोरेज दिया गया है। फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 3500mAh की बैटरी दी है।
JioPhone NEXT के लिए कैसे करें रजिस्टर:
अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी JIOMART डिजिटल रिटेलर के पास जाना होगा। वहीं, आप WWW.JIO.COM/NEXT पर भी विजिट कर सकते हैं। साथ ही आप WHATSAPP नंबर 70182-70182 पर ‘HI’ का मैसेज भेज सकते हैं। ऐसा करने से आपके पास एक कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा। फिर आप अपने नजदीकी JIOMART जाकर अपना फोन ले सकते हैं।
अब बात उन 5 स्मार्टफोन की करते हैं जो जियोफोन नेक्स्ट के मुकाबले बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं
जियोनी A1 लाइट
इस फोन की कीमत 6,499 रुपए है, जो जियोफोन नेक्स्ट के बराबर ही है। डिस्प्ले-5.30 इंच का है। इसमें 3 GB की रैम और स्टोरेज 32GB का मिलता है। जो नेक्सफोन से 1GB ज्यादा है। रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का मिलता है। बैटरी 4000mAh की मिलती है।
रियलमी C2 की कीमत 6,499 रुपए रुपए है। वहीं फोन का डिस्प्ले 6.1 इंच फुल HD+ है। फोन में 2 GB की रैम और16 GB स्टोरेज मिलता है। डुअल रियर कैमरा 13MP+2MP का और 2MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। बैटरी 4000 mAh की मिलती है।
नोकिया फोन की कीमत 6,088 रुपए है, यानी यह जियोफोन नेक्स्ट के मुकाबले 411 रुपए सस्ता है। वहीं फोन का डिस्प्ले 5.45 इंच फुल HD+ है जो नेक्स्ट फोन के ही बराबर है। फोन में 2 GB की रैम 16 GB स्टोरेज मिलता है। 5MP का रियर कैमरा और 2MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
आईटेल A48 फोन की कीमत 5,999 रुपए है। वहीं फोन का डिस्प्ले 6.1 इंच फुल HD+ है। फोन में 2 GB की रैम और 32 GB स्टोरेज मिलता है। 5MP का रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
कूलपैड मेगा 5S फोन की कीमत 6,250 रुपए है। फोन का डिस्प्ले 5.5 इंच फुल HD+ है। फोन में 4 GB की रैम और 64 GB का स्टोरेज मिलता है। फोन में डुअल रियर कैमरा 5MP+8MP और डुअल फ्रंट कैमरा 0.3MP+5MP का मिलता है।