गूगल ने दिया एंड्रॉयड लवर्स के लिए तोहफा, लॉन्च किया एक नया ऐप
अब वायरलेस तरीके से कर सकते है डाटा ट्रांसफर, पूरी तरह से है सिक्योर, गूगल ने किया दावा.
गूगल ने चुपके से एक 'स्विच टू एंड्रॉयड' ऐप लॉन्च कर दिया है। यह ऐप खासतौर पर ऐसे iOS यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है जो कि एंड्रॉयड में स्विच करना चाहते हैं यानी आईफोन से एंड्रॉयड में आना चाहते हैं। गूगल का 'स्विच टू एंड्रॉयड' ऐप वायरलेस तरीके से काम करता है यानी इसके जरिए डाटा ट्रांसफर करने के लिए किसी केबल की जरूरत नहीं है।
अब डाटा ट्रांसफर पूरी तरह से होगा सिक्योर
गूगल का दावा है कि आईओएस से एंड्रॉयड में डाटा ट्रांसफर पूरी तरह से सिक्योर होगा। इसके अलावा इस ऐप के जरिए डाटा ट्रांसफर करने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा। स्विच टू एंड्रॉयड ऐप को ऐप स्टोर पर भी मिलेगा है। ऐप में डिस्क्रिप्शन के साथ स्विच करने के तरीके के बारे में भी जानकारी दी गई है।
ऐप की साइज 39MB
डाटा ट्रांसफर के दौरान यूजर्स को कॉन्टैक्ट से लेकर कैलेंडर, फोटोज-वीडियो तक को ट्रांसफर करने का ऑप्शन मिलेगा। इस ऐप की साइज 39MB है और इसे iOS 12.0 या इसके बाद के iOS वाले आईफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है। अभी तक iOS से एंड्रॉयड में स्विच करने का कोई सीधा तरीका नहीं था। एपल के पास एंड्रॉयड से iOS में स्विच का ऑप्शन पहले से ही है।
कैसे इस्तेमाल करे ऐप को
- ऐप लॉन्च करें स्टार्ट बटन पर क्लिक करें, फिर अपने एंड्रॉयड फोन पर दिखाए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें।
- अपने एंड्रॉयड फोन पर, डिवाइसेस की लिस्ट से अपने आईफोन का चयन करें।
- कॉन्टैक्ट, कैलेंडर इवेंट, फोटो और वीडियो के लिए टॉगल चुनें और फिर जारी रखें पर टैप करें।
- कॉपी करने की प्रोसेस पूरी होने के बाद, गो टू सेटिंग्स बटन पर टैप करके आईमैसेज को डिसेबल कर दें।
- अगली स्क्रीन पर स्टार्ट रिक्वेस्ट को टैप करके अपने आईक्लाउड डेटा की एक कॉपी का रिक्वेस्ट करें।
- ऐप को बंद करें और अपने एंड्रॉइड फोन पर सेटअप जारी रखें।
स्विच टू एंड्रॉइड ऐप के लिए ऐप स्टोर लिस्टिंग से पता चलता है कि यूजर्स को अपने आईफोन पर iOS 12 या बाद का वर्जन चलाना होगा। ऐप की डिटेल यूजर्स को यह भी बताती है कि ऐप एंड्रॉइड डिवाइस पर ट्रांसफर को पूरा करने के लिए यूजर्स के आईफोन के डेटा तक पहुंचने के लिए कई सारे परमिशन मांगेगा। ऐप प्राइवेसी सेक्शन "डेटा लिंक्ड टू यू" के तहत कलेक्शन के लिए लिस्टेड लोकेशन, कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेंशन, यूजर कंटेंट, यूसेज इंफॉर्मेशन, आईडेंटिफायर और अन्य डेटा दिखाता है। गूगल ने अभी तक ऑफिशियल तौर पर ऐप की घोषणा नहीं की है और इसे ऐप स्टोर पर कब लिस्ट किया जाएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है।
इस इस लिंक से करे डाउनलोड
https://apps.apple.com/in/app/id1581816143