अब जीमेल के लिए जरूरी नहीं होगा इंटरनेट, यहां जानें इस्तेमाल के आसान स्टेप्स
Google अपने इमेल सर्विस में एर बड़ा बदलाव कर रही है जिसकी मदद से यूजर्स अपने जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल ऑफलाइन भी कर सकेंगे। ऑफलाइन जीमेल सर्विस में आप इमेल पढ़ना सर्च करना और उस मेल का जवाब देने जैसे काम कर सकते हैं।
Google समय-समय पर अपनी सर्विसेज में कुछ ना कुछ बदलाव करती रहती है। इसका मुख्य उद्देश्य अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना। इसी दिशा में काम करते हुए, कंपनी ने अपने इमेल सर्विस- Gmail में कुछ बदलाव किए है। गूगल ने एक ऑफलाइन जीमेल सर्विस शुरू की है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने इमेल को ऑफलाइन पढ़ सकते हैं, सर्च कर सकते है, यहां तक कि इसका जवाब भी दे सकते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
बुकमार्क करके कर सकेंगे इस्तेमाल गूगल के इस नए अपडेट के साथ अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है, फिर भी आप जीमेल का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए बस आपको गूगल क्रोम पर mail.google.com को बुकमार्क करना पड़ेगा।इसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं अगर आप स्कूल या वर्क अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप एडिमन से कह कर इसकी सेटिंग बदल सकते हैं।बता दें कि जीमेल ऑफलाइन का इस्तेमाल केवल क्रोम पर ही किया जा सकता है।
ऑफलाइन जीमेल का ऐसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर को ऑन करे और उसमें क्रोम को डाउनलोड करें इसके बाद क्रोम में एक नया टैब खोलें, लेकिन ध्यान रखें कि यह इनकॉग्निटो टैब नहीं होना चाहिए।
- फिर Gmail ऑफलाइन सेटिंग्स में जाइये या http://mail.google.com/mail/u/0/ #setting/offline पर क्लिक करें। इसके बाद इनेबल ऑफलाइन जीमेल को चैक करें।
- फिर आप अपने हिसाब से सेटिंग चुन सकते है, जैसे कि आपको कितने दिनों तक का मैसेज सिंक करना चाहते हैं।
- इसके बाद सेव चैंजेस पर क्लिक करें।
जीमेल को बुकमार्क कैसे करें
आप अपने जीमें को ऑफलइन एक्सेस करने के लिए अपने इनबॉक्स को बुकमार्क कर सकते हैं। इसके लिए आपको क्रोम में जीमेल इनबाक्स को खोलना होगा और ऐडरेस बार के दाहिने साइड के स्टार पर क्लिक करना होगा।
जीमेल को ऑफलाइन कैसे इस्तेमाल करें
जब आप इंटरनेट से कनेक्ट नहीं होते है तो Gmail का उपयोग करने के लिए, आपको mail.google.com पर जाना होगा। इसके अलावा आप Chrome में Gmail ऑफलाइन के लिए बनाए गए बुकमार्क पर भी क्लिक कर सकते हैं।ध्यान रखें कि जब आप ऑफ़लाइन ईमेल भेजते हैं, तो आपका ईमेल एक नए "आउटबॉक्स" फोल्डर में चला जाता है और जैसे ही आप वापस ऑनलाइन जाते हैं, यह सेड हो जाता है। बता दें कि अगर आप जीमेल को ऑफलाइन इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप इसे अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं।
जीमेल को ऑफलाइन कैसे अनइंस्टॉल करें
- अगर आप जीमेल ऑफलाइन का इस्तेमाल बंद करना चाहते हैं, तो इसे अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको सबसे पहले क्रोम की सेटिंग में जाना पड़ेगा।
- इसमें सबसे नीचे की तरफ आपको एंडवांस ऑप्शन दिखाई देगा।
- इस ऑप्शन में जाकर आपको प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी' ऑप्शन मे जाना होगा
- इसके बाद आप कंटेंट सेटिंग्स और फिर कुकीज विकल्प में जाएंगे।
- यहां पर आप अपने सभी कुकीज और डाटा को रिमूव करेंगे।
- इसके बाद जीमेल ऑफलाइन सेटिंग में जाकर इनेबल जीमेल ऑफलाइन को अनचेक करेंगे।