Ola ने Rs 1.29 लाख का इलेक्ट्रिक स्कूटर दिया मुफ्त में, जानें क्या है वजह
कार्तिक को एक नया Gerua S1 Pro फ्री में दिया जा रहा है। उसके तुरंत बाद Ola के सीईओ ने कार्तिक को नया S1 PRO गेरुआ कलर गिफ्ट में देते हुए एक फोटो पोस्ट की। इस दौरान कार्तिक ने गिफ्ट में मिले Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी हुए हैशटैग End ICE Age वाली टी-शर्ट पहनी हुई थी।
कार्तिक नाम के एक Ola S1 Pro यूजर के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने 16 मई को ट्विटर पर अपने स्कूटर के डैशबोर्ड की एक शानदार फोटो शेयर की है।
कार्तिक उन ग्राहकों में से एक थे जिन्हें हाल ही में टेस्टिंग के लिए Move OS 2.0 Beta-1 अपडेट मिला था। यह अपडेट स्मार्टफोन के जरिए लॉक और अनलॉकिंग फीचर, म्यूजिक स्ट्रीमिंग, ब्लूटूथ के जरिए फोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और इको मोड नाम एक नया राइडिंग मोड जैसे कुछ फीचर्स को लेकर आया है। ईको मोड में टॉप 45 किमी प्रति घंटे पर कैप की जाएगी और हाई रेंज मिलेगी।
सिंगल चार्ज में 202Km की रेंज
कार्तिक द्वारा शेयर की गई फोटो में उनके Ola S1 Pro स्कूटर को सिंगल चार्ज में 202Km की रेंज मिली है। इस दमदार कदम को नए इको राइडिंग मोड के साथ हासिल किया गया है। फोटो में 27 Km प्रति घंटे की एवरेज स्पीड और 48Km प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी दिखती है। 202Km रेंज के बाद भी बैटरी 3 प्रतिशत बाकी है। यूजर्स का दावा है कि इस्तेमाल ट्रैफिक में 50 प्रतिशत और नेशनल हाइवे पर 50 प्रतिशत था।
यूजर ने अपनी उपलब्धि दिखाते हुए Ola Electric और उसके सीईओ भाविश अग्रवाल को ट्विटर पर टैग किया। Ola के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से उस ट्वीट का जवाब दिया। अपने ट्वीट में उन्होंने Ola S1 Pro यूजर की तारीफ करते हुए कहा कि एक बार चार्ज में 200km से अधिक रेंज हासिल करके रिकॉर्ड तोड़ा है।
उन्होंने यह भी ऐलान किया कि कार्तिक को एक नया Gerua S1 Pro फ्री में दिया जा रहा है। उसके तुरंत बाद Ola के सीईओ ने कार्तिक को नया S1 PRO गेरुआ कलर गिफ्ट में देते हुए एक फोटो पोस्ट की। इस दौरान कार्तिक ने गिफ्ट में मिले Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी हुए हैशटैग End ICE Age वाली टी-शर्ट पहनी हुई थी। Ola अपने ग्राहकों को फ्री S1 pro जैसे गिफ्ट देकर ओला स्कूटर्स की नई उपलब्धि पाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इससे यह भी साफ होता है कि नया Move OS 2.0 अपडेट S1 Pro के लिए नए फीचर्स लेकर आता है।